Bigg Boss 17: मुनव्वर ने हमेशा के लिए खत्म किया Ayesha Khan का किस्सा, अब शक्ल देखना भी नहीं है गंवारा!

Bigg Boss 17 Munawar Faruqui Gives Closure To Ayesha Khan: सलमान खान के चर्चित शो 'बिग बॉस 17' में आयशा खान और मुनव्वर फारूकी के मामले ने तूल पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन शो के अंत के साथ-साथ मुनव्वर फारूकी ने अपनी जिंदगी से आयशा खान का चैप्टर हमेशा के लिए खत्म करने का फैसला किया।

'बिग बॉस 17' में मुनव्वर फारूकी ने साफ किया आयशा खान का पत्ता

Bigg Boss 17 Munawar Faruqui Gives Closure To Ayesha Khan: सलमान खान के चर्चित शो 'बिग बॉस 17' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो कभी टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहा तो वहीं कभी टॉप 10 से बाहर भी रहा। 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) में न केवल कंटेस्टेंट्स की गेम देखने को मिली, बल्कि उनकी निजी जिंदगी से भी खूब पर्दा उठा। सलमान खान के शो में ही मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) और आयशा खान के मामले ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। आयशा खान ने मुनव्वर फारूकी से माफी की मांग की थी, साथ ही उनके साफ फैसले की मांग भी की थी। हैरत की बात तो यह है कि बिग बॉस 17 के फिनाले के साथ-साथ मुनव्वर फारूकी ने आयशा खान को अपना फैसला भी सुना दिया है।

दरअसल, 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) में भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक ने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को टास्क दिया। भारती सिंह ने कहा कि आप उस कंटेस्टेंट का नाम बताओ, जिसे जीतने के बाद आप अपनी पार्टी में नहीं बुलाओगे। जहां अंकिता लोखंडे ने ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट का नाम लिया तो वहीं मन्नारा चोपड़ा ने सोनिया बंसल का नाम लिया। अभिषेक कुमार ने समर्थ जुरेल का नाम लिया तो वहीं अरुण श्रीकांत ने अभिषेक कुमार का नाम लिया।

End Of Feed