Bigg Boss 17: मुनव्वर ने घरवालों के सामने उड़ाया मन्नारा का मजाक, बोले- वो ट्यूशन क्लास में हैं...

Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में मन्नारा और मुनव्वर की दोस्ती में दरार आ गई है। दोनों ने एक-दूसरे से बात करना बंद कर दिया है। मेकर्स ने हाल ही में शो का नया प्रोमो शेयर किया है। लेटेस्ट एपिसोड मे मुनव्वर मन्नारा का मजाक उड़ाते हुए नजर आए।

Bigg Boss 17 Promo (credit pic: instagram)

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ रहा है कंटेस्टेंट्स के बीच में जमकर झगड़े हो रहे हैं। कंटेस्टेंट्स के बीच में हर दिन रणनीति बदल रही है। इस हफ्ते मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) की मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) के संग जमकर झगड़ा हुआ। दोनों ने एक- दूसरे से बात करना बंद कर दिया है। मुनव्वर ने घरवालों के सामने मन्नारा की गेम की पोल खोली। लाइव फीड का वीडियो सामने आया है। वीडियो में मुनव्वर, रिंकू, ऐश्वर्या और नील साथ में बैठे हुए दिखाई देते हैं।

मुनव्वर रिंकू से कहते हैं कि मैंने मन्नारा की गेम डिकोड कर ली है। उसे लगता है कि वो किसी ट्यूशन में है और उसके दो दोस्त हैं। अगर वो दो दोस्त उसके साथ नहीं बैठते हैं तो वो नाराज हो जाती हैं। उसे इन बातों से कोई मतलब नहीं हैं कि घर में कोई क्या बोल रहा है। उसे अपने दोस्तों से मतलब है। रिंकू आगे कहती हैं कि वो वीकेंड से पहले दो बार जरूर रोती है।

End Of Feed