Bigg Boss 17: मुनव्वर ने बताया अपनी एक्स वाइफ की दूसरी शादी का सच, मन्नारा के सामने बयां किया दर्द
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में कंटेस्टेंट्स पहले ही दिन से गेम खेल रहे हैं। घर में मुनव्वर और मन्नारा की दोस्ती को दर्शक काफी मिस कर रहे हैं। मुनव्वर ने मन्नारा को बताया कि आखिर वो क्यों उनसे दूरी बना रहे हैं। स्टैंड अप कॉमेडियन ने अपनी लाइफ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।
Munawar and Mannara (credit pic: instagram)
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल के बीच जमकर झगड़ा होता है। ईशा को लेकर दोनों में झगड़ा होता है। इसके अलावा बिग बॉस मुनव्वर और मन्नारा को कंफेशन रूम में बुलाते हैं। बिग बॉस मुनव्वर को समझाते हैं कि वो भीड़ में खो रहे हैं। मन्नारा बिग बॉस से सहमत होते हुए कहती हैं कि मुझे लगा था कि मुनव्वर एक स्ट्रांग पर्सनैलिटी है। लेकिन अभी वो अलग जोन में नजर आ रहे हैं। मुनव्वर भी बिग बॉस के सामने इन बातों को मनाते हैं और कहते हैं कि मैं इन बातों पर ध्यान दूंगा।
मुनव्वर मन्नारा को बताते हैं कि घर के लोग उनका नाम जोड़ रहे थे और मैं नहीं चाहता था कि मेरी बाहर की जिंदगी पर असर पड़े। इसलिए मैंने तुमसे दूर रहने का फैसला किया। लेकिन मैं अब समझ गया हूं कि मैं तुम्हारे साथ बिना लाइन क्रास किए भी बॉन्ड मेंटेन कर सकता हूं। मन्नारा मुनव्वर से पूछती है कि तुम्हारा स्टेटस क्या है। इस पर मुनव्वर कहते हैं कि मैं किसीके साथ पिछले दो साल से हूं।
मुनव्वर की एक्स वाइफ ने कर ली है दूसरी शादी
मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि मेरी साल 2017 में शादी हुई थी और 2020 में हम अलग हो गए थे। पिछले साल मेरा तलाक हुआ है। इन सबके बीच में मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत चीज मेरा बेटा है। मेरा 5 साल का बेटा है और वो मेरे साथ रहता है। वो मेरे सभी गाने सुनता है। मेरा काम देखता है। मेरी एक्स वाइफ ने दूसरी शादी कर ली है और पिछले 5-6 महीने से मेरा बेटा मेरे साथ रह रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited