Bigg Boss 17: Munawar Faruqui ने रोस्ट कर घरवालों की उड़ाई धज्जियां, कहा 'विक्की भाई ने सभी का काटा'.....

Bigg Boss 17: रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) का नया प्रोमो जारी किया है जिसमें मुनावर फारुकी (Munawar Faruqui) घर से सभी सदस्य का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। टाइम्स नो नवभारत की इस खास रिपोर्ट में देखिए मजेदार प्रोमो।

Bigg Boss 17 Promo

Bigg Boss 17: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में नजर आ रहे मुनावर फारुकी अपनी स्टैंडअप कॉमेडी के लिए काफी ज्यादा मशहूर हैं। घर में उनके मास्टरमाइंड गेम ने सभी को फंसा कर रखा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक खुद मेकर्स भी मुनावर को ऐसे गेम के लिए डबल पैसे फीस के तौर पर दे रहे हैं। ऐसे में हाल ही में मेकर्स ने शो से जुड़ा एक नया प्रोमो जारी किया है, जो देखने लायक है। प्रोमो में मुनावर सभी को रोस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें :- सलमान के भाई अरबाज-सोहेल के मजाक से दुखा ऐश्वर्या शर्मा का दिल, कहा 'ये लोग गलत दिखाना'...

संबंधित खबरें

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के प्रोमो के शुरुआत में दिखाया गया की कैसे मुनावर फारुकी (Munawar Faruqui) को बिग बॉस एक टास्क देते हैं। टास्क में मुनावर को अपने शो की 50 टिकट घरवालों को बचनी होगी, साथ ही स्टैंडअप कॉमेडी कर सभी की असलियत बाहर निकालनी होगी। ऐसे में सभी मुनावर का शो देखने पहुंचते हैं, तभी कंटेस्टेंट कहते की विक्की जैन ने सभी लोगों का काटा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed