Bigg Boss 17: सलमान खान संग स्टेज पर पहुंचे Munawar Faruqui, ग्रैंड प्रीमियर से पहले वायरल हुई फोटो
Bigg Boss 17 Contestants: कॉमेडियन और लॉक अप सीजन 1 के विनर मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) के बिग बॉस 17 की ग्रैंड प्रीमियर से एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सलमान खान संग नजर आ रहे हैं। जिसके बाद अब घर में उनकी एंट्री भी पक्की हो गई हैं।
Bigg Boss 17 Premiere: Salman Khan and Munnawar Faruqui
Munawar Faruqui Bigg Boss 17: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 (Bigg Boss 17) का आज ग्रैंड प्रीमियर है।आज 15 अक्टूबर 2023 से बिग बॉस का नया सीजन शुरू होने वाला है। सोशल मीडिया पर बिग बॉस फैंस बड़ी बेसब्री से इस नए सीजन के पहले एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं, जो आज रात 9 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा। बिग बॉस के फर्स्ट एपिसोड से पहले अब शो के प्रोमो भी सामने आने लगे हैं। कॉमेडियन और लॉक अप सीजन 1 के विनर मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) के बिग बॉस 17 की ग्रैंड प्रीमियर से एक फोटो वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17 Promo: सलमान खान के सामने स्टेज पर ही भिड़ गए अभिषेक कुमार-ईशा मालवीय, कहा- 'ये नाखून मार रही..'
इस तस्वीरों में वह सलमान खान संग नजर आ रहे हैं। जिसके बाद अब घर में उनकी एंट्री भी पक्की हो गई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में दावा किया जा रहा है कि मुनव्वर फारुकी की घर में एंट्री हो गई है।
मुनव्वर फारुकी मचाएंगे धमाल
बिग बॉस के 17वें सीजन में मुनव्वर फारुकी जमकर धमाल मचाने वाले हैं, उनकी कॉमिक टाइमिंग और बेबाक अंदाज फैंस को पसंद आने वाला हैं। मुनव्वर के साथ ही अंकिता लोखंडे और ईशा मालविया व अंकित कुमार जैसे कंटेस्टेंट भी फैंस को पसंद आने वाले हैं। ये रही बिग बॉस 17 के सभी कन्फर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट।
बिग बॉस का 17वां सीजन काफी खास होने वाला है, इस बार की थीम जोड़ी बनाम सिंगल रखी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited