Bigg Boss 17: Munawar Faruqui की बहन ने Ayesha Khan को दिखाए तेवर, कहा 'जो उसको करना था कर'...

Bigg Boss 17: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 के घर में मुनव्वर फारुकी की बहन की एंट्री हुई। ऐसे में उन्होंने आयशा खान को देख कैसा रिएक्शन दिया ये शो के प्रोमो में नजर आया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए पूरी खबर।

Bigg Boss 17

Bigg Boss 17: कलर्स टीवी के धमाकेदार शो बिग बॉस 17 में इस समय काफी नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। इसी के साथ घर में कंटेस्टेंट के बीच चल रहे कलेश से मेकर्स की चांदी-चांदी हो गई। इस सीजन में ऐसे कई खुलासे हुए जिसे सुन सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई है। शो में इन दिनों फैमिली चल रहा है, जिसमें कंटेस्टेंट के घरवाले आ रहे हैं। हाल ही में शो से जुड़ा एक प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें मुनव्वर फारुकी की बहन की एंट्री हुई है। वहीं इस बीच बहन के आने से एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान का क्या रिएक्शन था देखिए इस खास रिपोर्ट में।

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के घर में मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) की बहन की एंर्टी हुई, ऐसे में दोनों भाई-बहन खूब रोते हैं। यही नहीं ये देख ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के भी आंसू आ जाते हैं। कंटेस्टेंट की बहन सभी से गले मिलती हैं लेकिन आयशा खान (Ayesha Khan) से हाथ मिलाकर चली जाती हैं। बाद में वो आयशा को नजरअंदाज क्र सभी से बातें करती हैं। वह अपने भाई को समझाती हैं कि आयशा को जो करना था उसने कर लिया, लेकिन सामने वाले को ये एहसास कराओ की तुमने मेरे साथ इतना बुरा किया।

मुनव्वर की बहन के आने से आयशा खान का चेहरा उड़ जाता है, वहीं देखने को मिला की घर में आयशा का भाई भी घर में एंट्री लेगा। इसी के साथ इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए आयशा खान, मुनव्वर फारुकी, अरुण महाशेट्टी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और विक्की जैन नॉमिनेटेड हैं। शो का फिनाले 28 जनवरी को टेलीकास्ट होगा।

End Of Feed