Bigg Boss 17 के लिए कंफर्म हुए नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा? अटकलों के बीच कपल ने उगली सच्चाई
Neil Bhatt Aishwarya Sharma On Participating In Bigg Boss 17: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' की तैयारियां जोरों-शोरों पर हो रही है। शो के लिए कंटेस्टेंट्स की तलाश भी जारी है। 'बिग बॉस 17' को लेकर कहा जा रहा था कि इसमें नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा नजर आएंगे। अब खुद कपल ने इस बात पर चुप्पी तोड़ी है।
नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा ने 'बिग बॉस 17' पर तोड़ी चुप्पी
Neil Bhatt Aishwarya Sharma On Participating In Bigg Boss 17: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस' के 17वें सीजन का आगाज जल्द ही टीवी पर होने वाला है। शो के लिए मेकर्स जोरों-शोरों पर तैयारियां कर रहे हैं। अभी तक कई सितारों के नाम भी सलमान खान (Salman Khan) के 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) के लिए सामने आ चुके हैं, जिसमें अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा मालवीय और श्रेणु पारेख जैसे सितारे शामिल हैं। बताया जा रहा था कि 'बिग बॉस 17' में नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की भी एंट्री होगी। इस बात पर अब खुद कपल ने चुप्पी तोड़ी है। संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें: संगीता घोष को मिला 'बिग बॉस 17' का ऑफर, सलमान खान के शो में देंगी अंकिता लोखंडे को टक्करसंबंधित खबरें
'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के स्टार नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) काफी सुर्खियों में रहते हैं। उन्हें लेकर लंबे समय से अटकलें लग रही थीं कि वह सलमान खान के 'बिग बॉस 17' में नजर आएंगे। लेकिन इस मामले पर बात करते हुए नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि उन्हें इस सिलसिले में कुछ नहीं पता। 'बिग बॉस 17' के बारे में बात करते हुए नील भट्ट ने कहा, "पता नहीं। हमें सच में इस बारे में कुछ नहीं पता। हम लोग सफर कर रहे हैं इतना, हमें पता ही नहीं कि क्या चल रहा है यहां पर।"संबंधित खबरें
बता दें कि ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) को खुद बिग बॉस ने भी 17वें सीजन के लिए न्योता दिया था। दरअसल, 'खतरों के खिलाड़ी 13' के एक प्रोमो में ऐश्वर्या शर्मा ने अपना मिमिक्री टैलेंट दिखाकर 'बिग बॉस' को इंप्रेस किया था। इसपर 'बिग बॉस' ने उन्हें कहा था कि ये टैलेंट कई कैमरे के सामने दिखना चाहिए। आप जब भी 'बिग बॉस' में आना चाहें, आपका स्वागत है। हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट वाकई में 'बिग बॉस 17' में कदम रखेंगे या नहीं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited