Bigg Boss 17 New Promo: अपने प्यादे भेजकर षड्यंत्र रचेंगे बिग बॉस, TRP के लिए गेम में करेंगे बड़ा फेर बदल

Bigg Boss 17 New Promo Viral: सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' छोटे पर्दे पर एंट्री मारने के लिए तैयार है। शो 20 अक्टूबर से छोटे पर्दे पर शुरू होगा। हाल ही में इससे जुड़ा एक प्रोमो वीडियो आया है, जिसमें बिग बॉस ने अपना गेम प्लान सलमान खान से साझा किया।

'बिग बॉस 17' में अपने ही प्यादे भेजेंगे बिग बॉस

Bigg Boss 17 New Promo Viral: टीवी का धमाकेदार और विवादित शो बिग बॉस अपने सीजन 17 के साथ छोटे पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। शो के लिए मेकर्स जोरों-शोरों पर तैयारियां कर रहे हैं। अभी तक कई सितारों को 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) के लिए अप्रोच भी किया जा चुका है। बता दें कि शो में इस बार कंटेस्टेंट्स को अपने दिल, दिमाग और दम लगाकर खेलना होगा। वहीं हाल ही में 'बिग बॉस 17' का एक प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है, जिसमें बिग बॉस सलमान खान से अपना गेम प्लान साझा करते दिखाई दिये।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 में ऑनस्क्रीन सौतन से टकराएंगी आयशा सिंह, सलमान खान के घर में मचाएंगी गदर

संबंधित खबरें

'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) का यह प्रोमो वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वीडियो में बिग बॉस, सलमान खान (Salman Khan) से बताते नजर आए कि घर में आने वाले कुछ कंटेस्टेंट्स को वह स्पेशल ट्रीटमेंट देंगे और खुद ट्रेन करके भेजेंगे। बिग बॉस वीडियो में सलमान खान से कहते दिखे, "घर में कुछ सदस्य मेरे अवतार होंगे, हर पैंतरे के लिए मैं उन्हें खुद तैयार करूंगा।" 'बिग बॉस' की इस बात पर सलमान खान ने उन्हें जवाब दिया, "यानी घर में होगा सरासर पक्षपात। करोगे गाइड और लोगे उन्हीं की साइड।"

संबंधित खबरें
End Of Feed