Bigg Boss 17: घर में चाट-पकोड़ी का स्टॉल लेकर आएगी Tabbu, Smarth -Isha करेंगे Vicky-Ankita की एक्टिंग
Bigg Boss 17 New Promo : बिग बॉस 17 के हालिया प्रोमो को देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं। क्योंकि शो में कोई और नहीं बल्कि वन एण्ड ओनली बॉलीवुड की अदाकारा तब्बू( Tabu) एंट्री लेने वाली है
Bigg Boss 17 Tabu in weekend ka war
Bigg Boss 17 New Promo : टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन 17( Bigg Boss 17) इन दिनों हर जगह छाया हुआ है। शो में रोजाना नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। बीती रात वीकेंड के वॉर में जहां सलमान खान( Salman Khan) ने सभी घरवालों पर लताड़ लगाई वहीं आज रात शो में डबल मजा आना वाला है। क्योंकि आज शो में बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू( Tabu) आने वाली है उनके घर में आने से कंटेस्टेंट का मजा दोगुना होने वाला है। संबंधित खबरें
बिग बॉस 17 के हालिया प्रोमो को देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं। क्योंकि शो में कोई और नहीं बल्कि वन एण्ड ओनली बॉलीवुड की अदाकारा तब्बू( Tabu) एंट्री लेने वाली है। वह घर के अंदर सदस्यों के लिए बाहर से खाने का सामान लाने वाली हैं जिसका मजा घरवाले लंबे समय बाद लेने जा रहे हैं। तब्बू अपने साथ गोलगप्पे, चाट-पपड़ी और खूब सारा खाना ले के जाने वाली है। लेकिन वह इतनी आसानी से घरवालों को ये खाना नहीं देने वाली बल्कि घरवालों को पहले उन्हें एंटरटेन करना होगा इसके बाद वह ये सब कहा सकते हैं। प्रोमो में देखा जा सकता है कि तब्बू ईशा( Isha Malviya) -समर्थ( Smarth Jurel) से अंकिता( Ankita Lokhande) -विक्की( Vicky Jain) की मिमिक्री करने को कहती है। वहीं अरुण( Arun Mahashetty) भी बाहर से खाने को देखकर ललचाने लगता है।संबंधित खबरें
बताते चले कि इस हफ्ते घर में जमकर हंगामा हुआ जब ईशा-समर्थ ने अभिषेक कुमार का मजाक उड़ाया और अभिषेक ने उसे चांटा जड़ दिया। इसके बाद अंकिता की सहमति से बिग बॉस ने अभिषेक को घर से बाहर निकाल दिया। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited