Bigg Boss 17: Neli Bhatt हुए हमेशा के लिए घर से नॉमिनेट, गुस्से में भड़क गई ऐश्वर्या शर्मा

Bigg Boss 17 New Promo : बिग बॉस 17 के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि बिग बॉस दिमाग के घर के सदस्यों को एक स्पेशल मौका देते हैं। वह कहते हैं कि दिमाग के घर वालों के पास एक पावर है वह किसी भी एक सदस्य को बिग बॉस 17 में हमेशा के लिए नॉमिनेट कर सकते हैं।

Bigg Boss 17 New Promo

Bigg Boss 17 New Promo : टीवी पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन 17 इन दिनों हर जगह छाया हुआ है। शो में फैंस को आए दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड में घर में अंकिता और नील भट्ट( Neil Bhatt) की लड़ाई ने सारे घर का माहौल गर्म कर दिया। इनकी लड़ाई के बाद बिग बॉस ने दिमाग के घर के सदस्यों को एक फैसला लेने का मौका दिया, जिसमें सभी ने मिलकर नील भट्ट को हमेशा के लिए नॉमिनेट कर दिया।

संबंधित खबरें

बिग बॉस 17 के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि बिग बॉस दिमाग के घर के सदस्यों को एक स्पेशल मौका देते हैं। वह कहते हैं कि दिमाग के घर वालों के पास एक पावर है वह किसी भी एक सदस्य को बिग बॉस 17 में हमेशा के लिए नॉमिनेट कर सकते हैं। यह बात सुनकर दिमाग के घर वालों में विक्की जैन( Vicky Jain) , सना खान ( Sana Khan) , अरुण माहशेट्टी, अनुराग डोभाल, सनी आर्या ( Sunny Arya) ने मिलकर आपस में बात की और नील भट्ट को नॉमिनेट कर दिया। जिसके बाद घर में जमकर हंगामा हुआ। इस फैसले को सुनकर नील और ऐश्वर्या विक्की पर भड़क गए। नील भट्ट ने विक्की को फ़ट्टू बुलाया और कहा कि मैं इसका चुनकर बदला लूँगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed