Bigg Boss 17 : 'उखाड़ दूंगा' कहकर समर्थ ने दी अभिषेक को खुली धमकी, थर्रा उठा बिग बॉस का पूरा घर

Bigg Boss 17 New Promo : बिग बॉस सीजन 17 का हाल ही में नया प्रोमो जारी हुआ है। इस प्रोमो में समर्थ जुरेल( Samarth Jurel) ने अभिषेक ( Abhishek Kumar) को आड़े हाथों ले लिया। धमकी भरे अंदाज में समर्थ ने अभिषेक को चुनौती दी और कहा कि वह ईशा से दूर रहे नहीं तो में घर से उखाड़ दूंगा

Bigg Boss 17 Abhishek-Samarth Fight.

Bigg Boss 17 New Promo : बिग बॉस सीजन 17 फैंस के दिलों पर छाया हुआ है। अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को शो में देखकर फैंस को बेहद अच्छा लग रहा है। अब एक बार फिर बिग बॉस के घर में बड़ा हंगामा हो गया। घर के अंदर ईशा को लेकर घमासान होता दिखाई दे रहा है। लेटेस्ट प्रोमो में फिर से समर्थ और अभिषेक के बीच झगड़ा हो गया और यह लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई कि बिग बॉस के घर में रहने वाले सभी लोग डर गए । आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला

बिग बॉस सीजन 17 का हाल ही में नया प्रोमो जारी हुआ है। इस प्रोमो में समर्थ जुरेल( Samarth Jurel) ने अभिषेक ( Abhishek Kumar) को आड़े हाथों ले लिया। दरअसल अभिषेक ने ईशा को कहा कि वह दो महीने में कैसे मूव ऑन कर सकती है, इसी बात पर समर्थ को गुस्सा आ गया और उसने अभिषेक को अपने पास बुला लिया। समर्थ ने गुस्सा करते हुए अभिषेक को कहा कि वह ईशा से ऐसे बात नहीं कर सकता उसका कोई हक नहीं है, धमकी भरे अंदाज में समर्थ ने अभिषेक को चुनौती दी और कहा कि वह ईशा से दूर रहे नहीं तो में घर से उखाड़ दूंगा। यह बात बढ़ते-बढ़ते इतनी ज्यादा हो गई कि दोनों एक-दूसरे के साथ हाथा पाई करने पर उतर आए। दोनों को अलग करने के लिए घर वाले बीच में आए और घर का माहौल संभाला।

कौन है समर्थ जुरेल

End Of Feed