Bigg Boss 17: प्यार की बौछार करने आए Neil-Aishwarya , सलमान खान ने फसा दी बीच में हड्डी
Bigg Boss 17 Neil-Aishwarya: अब फैंस की फेवरेट जोड़ी में से एक नील भट्ट( Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा( Aishwarya Sharma) ने बेहद जबरदस्त अंदाज में एंट्री मारी है। उनका जोश देख सलमान खान के चेहरे पर मुस्कान आ गई। दोनों की केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया लेकिन इनके बीच में एक हड्डी आ गई। आइए इनकी एंट्री पर एक नजर डालते हैं।
Aishwarya-neil in Bigg Boss 17
Bigg Boss 17 Neil-Aishwarya: बिग बॉस सीजन 17 अपने धांसू अंदाज में शुरू हो गया है। शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए सलमान खान( Salman Khan) ने तोहफा दिया है। शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट की एंट्री हो रही है। अब तक सलमान खान के लाजवाब घर में मन्नार चोपड़ा( Mannaar Chopra) और मुनव्वर फारूकी( Munawar Farukhi) ने एंट्री ले ली है। अब फैंस की फेवरेट जोड़ी में से एक नील भट्ट( Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा( Aishwarya Sharma) ने बेहद जबरदस्त अंदाज में एंट्री मारी है। उनका जोश देख सलमान खान के चेहरे पर मुस्कान आ गई। दोनों की केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया लेकिन इनके बीच में एक हड्डी आ गई। आइए इनकी एंट्री पर एक नजर डालते हैं।
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने व्हाइट ट्विनिंग कर शो में एंट्री ली। एक रोमांटिक और जोश भरे डांस परफॉर्मेंस के साथ कपल ने अपना जोश दिखा दिया। वहीं सलमान खान ने भी दोनों शादीशुदा कपल के मजे लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी । दोनों कपल की कुंडली बताते हुए सलमान ने दोनों के बीच पहले ही दीवार खीच दी। इसी के साथ कपल के बीच हड्डी बनाने के लिए एक और सदस्य ने एंट्री ली वह कोई और नहीं बल्कि इस सीजन का विदेशी मेहमान नाविद सोले( Navid Sole) है। आते ही सलमान खान ने दोनों के साथ नावेद को बैठा दिया और खूब सारे मजे लिए। घर में एंट्री करने के बाद तीनों सदस्यों ने पहले गए हुए सदस्य से मुलाकात की और घर के रूल समझे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Kiara Advani को POCSO आरोपी जानी मास्टर की तारीफ करनी पड़ी महंगी, फैंस ने कहा-'एक्टर्स को वाकई किसी चीज की परवाह नहीं...'
'पुष्पा 3' पर लगा ब्रेक मूवी नहीं होगी रिलीज? डायरेक्टर सुकुमार छोड़ेंगे फिल्म इंडस्ट्री!
KBC 16: करोड़ों छापने के बावजूद पैसों के लिए जया बच्चन के आगे हाथ फैलाते हैं अमिताभ बच्चन, वजह जान होंगे हैरान
Sooraj Barjatya की फिल्म से बाहर हुए Salman Khan, प्रेम बनकर दर्शकों को गुदगुदाएंगे Ayushmann Khurrana?
Trisha Krishnan के घर क्रिसमस के दिन पसरा मातम, एक्ट्रेस के इस करीबी का हुआ निधन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited