Bigg Boss 17 में कंटेस्टेंट्स को मिलेगी दिवाली की सौगात, चौथे हफ्ते में नहीं होगा एक भी एविक्शन

Bigg Boss 17 No Eviction In 4th Week: सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। शो ने टीआरपी लिस्ट में भी जगह बना ली है। इस सप्ताह घर से बेघर होने के लिए 9 सदस्य नॉमिनेट हुए थे। लेकिन खास बात तो यह है कि इस हफ्ते एक भी सदस्य एलिमिनेट नहीं होगा।

'बिग बॉस 17' में इस सप्ताह नहीं होगा कोई एविक्शन

Bigg Boss 17 No Eviction In 4th Week: सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) में जहां कुछ कंटेस्टेंट्स लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं तो वहीं कुछ ने दर्शकों का भेजा फ्राई करके रख दिया है। बता दें कि इस सप्ताह 'बिग बॉस 17' के घर से बेघर होने के लिए 9 कंटेस्टेंट्स पर गाज गिरी थी। लेकिन खास बात तो यह है कि चौथे सप्ताह में सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को दिवाली की सौगात मिलने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) चौथे सप्ताह में किसी भी कंटेस्टेंट को घर का रास्ता तय नहीं करना पड़ेगा। माना जा रहा है कि दिवाली के खास मौके पर बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को घर न भेजने का फैसला किया है। 'बिग बॉस खबरी' के इंस्टाग्राम पोस्ट की मानें तो इस सप्ताह एक भी सदस्य बेघर नहीं होगा। वहीं फैंस का भी मानना है कि दिवाली को देखते हुए बिग बॉस ने यह फैसला किया है। बता दें कि 'बिग बॉस 17' को लेकर पहले खबर आई थी कि इस बार दो लोग घर जा सकते हैं, जिसमें समर्थ जुरेल और नाविद सोले के नाम पर ज्यादा अटकलें लग रही थीं।

'बिग बॉस 17' में इन कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे सलमान खान

End Of Feed