Bigg Boss 17 Promo: बाबू भैया ने फिर रोया पक्षपात करने का दुखड़ा, बिग बॉस ने लगाई लताड़

Bigg Boss 17 Promo: शो में बाबू भैया अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। अनुराग ने एक बार फिर पक्षपात का रोना रोया है। उनका कहना है कि मेकर्स अंकिता लोखंडे पर मेहरबान है। उनका बस चले तो वो उसे ट्रॉफी दे दें। इस बात पर बिग बॉस भड़क जाते हैं।

bb (16)

Biggboss 17 promo (credit pic: instagram)

Bigg Boss 17 Promo: टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 चर्चा में बना हुआ है। शो की शुरुआत से अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) उर्फ बाबू भैया लगातार मेकर्स पर पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं। मेकर्स ने हाल ही में नया प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में अनुराग और बिग बॉस के बीच में जंग का ऐलान हो गया है। क्या अनुराग को होगा अपनी इस गलती का पछतावा। प्रोमो में अनुराग कहते हैं कि अंकिता जी अपने कॉन्ट्रैक्ट में लिखवाकर आई थी कि सो सकते हैं। इनको तो ट्रॉफी दे दो यार मुझे तो घर ही भेज दो यार। अनुराग के बार-बार इस तरह से बोलने पर बिग बॉस भड़क गए।

बिग बॉस ने कहा, अनुराग बाबा आप मौहले में यहां वहां बैठकर घरवालों के कान भर रहे हैं। आप करते रहिए ऐसा अब सामने से मेरा वॉर भी आएगा। तैयार रहना।

बिग बॉस ने अनुराग को दी चेतावनी

घर में अनुराग इससे पहले भी कह चुके हैं कि मेकर्स सिर्फ टीवी स्टार्स को दिखा रहे हैं। उन्हें यूट्यूबर्स से कोई मतलब नहीं है। यूट्यबर ने मेकर्स के साथ -साथ सलमान खान पर उनकी इमेज खराब करने का आरोप लगाया था। वीकेंड का वार में सलमान ने अनुराग की गेम की पोल खोली थी। शो के होस्ट सलमान ने अनुराग को उनके बारे में बोलने से पहले सोचने की हिदायत थी। वहीं, नॉमिनेशन टास्क के बाद नील भट्ट और अंकिता लोखंडे में जमकर झगड़ा होता है। दोनों एक- दूसरे से जमकर बहस करते हुए नजर आए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited