Bigg Boss 17 Promo: मुनव्वर फारुकी ने Ankita Lokhande पर फेका कचड़ा, टास्क में छिड़ी दोनों के बीच जंग

Bigg Boss 17 Promo: वीकेंड का वार का प्रोमो आ गया है। प्रोमो में टास्क के दौरान घरवाले एक- दूसरे पर अपनी भड़ास निकालते हुए नजर आ रहे हैं। टास्क के दौरान मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) ने अंकिता लोखंडे (Ankita lokhande) संग निभाई दुश्मनी।

Bigg Boss 17 Promo (credit pic: instagram)

Bigg Boss 17 Promo: बिग बॉस 17 का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है। मेकर्स ने हाल ही में शो का नया प्रोमो शेयर कर दिया है। प्रोमो में घरवाले एक- दूसरे पर अपनी भड़ास निकालते हुए नजर आ रहे हैं। घर में वेस्टबिन टास्क हुआ। इस दौरान कंटेस्टेंट्स ने अपने दुश्मनों को टारगेट किया। टास्क के दौरान घरवालों ने एक- दूसरे पर कचड़ा डाला। प्रोमो में ईशा मालवीय (Isha Malviya), अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar), मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui), अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) नजर आ रहे हैं।

प्रोमो में ईशा अभिषेक से कहती हैं, आपका कोई रिश्ता समझ नहीं आता है। आपका कनेक्शन है एक मिनट और दूसरे मिनट टास्क के लिए आपका कोई कनेक्शन नहीं है। वो मुझे समझ नहीं आ रहा है। वहीं, मुनव्वर अंकिता से कहते हैं आप बहुत अच्छे से बैलेंस बनाने जानते हो, मैंने इतना अच्छा कैरेक्टर इससे पहले भी देखा है। अंकिता कहती हैं कि मैं अच्छी नहीं हूं। मुनव्वर इसके बाद अंकिता पर कचड़ा फेंकते हैं। इसके बाद अंकिता मन्नारा पर अपनी भड़ास निकालती हैं। अंकिता कहती हैं, इससे पहले भी यहां पर आपसे भी क्यूट-क्यूट किरदार आए हैं। आप उन लोगों को कॉपी कर रही हैं।

End Of Feed