Bigg Boss 17 Promo Video: खानजादी की हरकतों पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, कैटरीना कैफ के सामने लगाई क्लास

Bigg Boss 17 Salman Khan Gets Angry On Khanzadi: सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' का प्रोमो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान, खानजादी पर नाराज होते नजर आए। उन्होंने कैटरीना कैफ के सामने सलमान खान को जमकर फटकार लगाई।

'बिग बॉस 17' में खानजादी पर फूटा सलमान खान का गुस्सा

Bigg Boss 17 Salman Khan Gets Angry On Khanzadi: सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। शो ने टीआरपी लिस्ट में भी जगह बनानी शुरू कर दी है। हालांकि 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) में कुछ कंटेस्टेंट्स जहां दर्शकों की आंखों का तारा बने हुए हैं तो वहीं कुछ ने बोरियत से दर्शकों का दिमाग खराब कर दिया है। बीते दिन 'बिग बॉस 17' में कैटरीना कैफ फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) का प्रमोशन करने आईं। वहीं हाल ही में शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान (Salman Khan) कैटरीना के सामने ही खानजादी पर भड़कते दिखाई दिये।

'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) का ये प्रोमो वीडियो देखते ही देखते चर्चा में आ गया है। वीडियो में नजर आया कि खानजादी मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें खरी-खोटी सुनाती हैं। खानजादी, मन्नारा चोपड़ा से कहती हैं, "यहां हम गौर कर रहे हैं ताकि दोनों सीरियस न हो जाएं इस बारे में, दोनों को नहीं चाहिए कुछ भी फिर भी आप झूठ बोल रहे हो, एक लड़की के कैरेक्टर पर उंगली उठा रही हो और उसे कैरेक्टरलेस कह रही हो।" खानजादी की इन बातों पर मन्नारा चोपड़ा 'तुम बेवकूफ हो' कहकर निकल जाती हैं।

End Of Feed