Bigg Boss 17 Promo: मुनव्वर फारूकी ने भरी महफिल में उधेड़ दी विक्की की बखिया, अंकिता लोखंडे का फिर बना मुंह

Bigg Boss 17 Munawar Faruqui Roast Vicky Jain Badly: सलमान खान के चर्चित शो 'बिग बॉस 17' में आज रात रोस्ट टास्क होने वाला है। इस टास्क में मुनव्वर फारूकी ने विक्की जैन की बखिया ही उधेड़कर रख दीं। उनकी बातें सुनकर अंकिता लोखंडे ने भी मुंह बनाना शुरू कर दिया।

मुनव्वर फारूकी ने उधेड़ी विक्की जैन की बखिया

मुनव्वर फारूकी ने उधेड़ी विक्की जैन की बखिया

Bigg Boss 17 Munawar Faruqui Roast Vicky Jain Badly: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' को टीआरपी लिस्ट में टॉप पर पहुंचाने के लिए मेकर्स इसमें स्टैंडअप कॉमेडी और रोस्ट शो कराने वाले हैं, जिसके तहत घरवाले अपनी स्क्रिप्ट तैयार कर बाकी सदस्यों को रोस्ट करते नजर आएंगे। इस टास्क के आधार पर ही ऑडियंस कंटेस्टेंट्स को वोट भी देंगे। बता दें कि बिग बॉस 17 में होने वाले इस रोस्ट टास्क के तहत मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने विक्की जैन की बखिया ही उधेड़कर रख दीं। बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) का इससे जुड़ा प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडयि ापर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Promo: अभिषेक कुमार ने जनता के सामने ईशा को दिखाई औकात, एड़ी तले कुचला सारा गुरूर

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के प्रोमो वीडियो में नजर आया कि मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) अपनी परफॉर्मेंस देने के लिए स्टेज पर आते हैं। वह परफॉर्मेंस की शुरुआत ही विक्की जैन से करते हैं। मुनव्वर फारूकी, विक्की जैन की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, "झगड़े में विक्की भाई ने मुझे कहा था कि तेरे जैसे 200 लोग मेरे यहां काम करते हैं। लेकिन मैं तो एक ही इंसान को जानता हूं जो यहां पर बीवी के नाम पर है।" मुनव्वर फारूकी की ये लाइन सुनकर जहां घरवाले हैरान रह गए तो वहीं अंकिता लोखंडे ने मुंह बनाना शुरू कर दिया। दूसरी ओर दर्शक मुनव्वर फारूकी के लिए तालियां बजाते नजर आए।

मुनव्वर फारूकी बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में यहीं नहीं रुके। उन्होंने अंकिता लोखंडे का नाम लेकर भी जोक मारा। मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने कहा, "अंकिता हमेशा कहती है कि ये टीवी मेरा मायका है। लेकिन ये जमाई कुछ ज्यादा ही दिन यहां पर नहीं टिक गया।" मुनव्वर फारूकी का वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर भी खूब एक्साइटमेंट दिखे। एक यूजर ने लिखा, "विक्की ने भी जोक को स्वीकार किया, लेकिन अंकिता का तो मुंह ही बन गया।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "मुन्ना ने तो इतनी बजा दी।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited