Bigg Boss 17: Ankita Lokhande के सपोर्ट में उतरीं दोस्त Rashmi Desai, विक्की की मां को लेकर कही ये बात

Rashmi Desai Support Ankita Lokhande: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में अब रश्मि देसाई उतरीं हैं। साथ ही उन्होंने अंकिता (Ankita Lokhande) की सांस को लेकर भी अपनी राय रखी है, जानिए पूरा मामला इस खास रिपोर्ट में।

Bigg Boss 17: Rashmi Desai Support Ankita Lokhande

Rashmi Desai Support Ankita Lokhande: कलर्स टीवी के मसालेदार शो बिग बॉस 17 में इन दिनों काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है। घर में हर कंटेस्टेंट के परिवार वाले एंट्री ले रहे हैं फैमिली वीक के लिए। ऐसे में अंकिता लोखंडे की सासू मां और मां एंट्री ली, जिसके बाद तो कई कलेश देखने को मिले। अब ऐसे में अंकिता लोखंडे ने पति विक्की को ऐसी बात की कही जिसे सुन सभी के होश उड़ गए। ऐसे में अब अंकिता की दोस्त एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपनी राय रखी है।

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के कंटेस्टेंट विक्की जैन की मां ने इंटरव्यू में खुलासा किया है की वो अंकिता (Ankita Lokhande) से शादी करने के बिलकुल खिलाफ थी। ऐसे में ये देख रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने सोशल मीडिया पर लिखा कि चलिए टू द पॉइंट बात करते हैं, सभी राशमियां और अंकिताहोलिक और हर महिला जो कड़ी मेहनत कर स्वतंत्र है। बस एक छोटा सा अनुरोध है कि क्या हमारे पास मेरे बचपन की सहेली के लिए एक ट्रेंड हो सकता है। ऐसे में ये देख फैंस अपना सपोर्ट अंकिता को देने में जुटे हुए हैं और सासु मां को जबरदस्त ट्रोल कर रहे हैं।

रश्मि देसाई से पहले कंगना रनौत ने भी अपना बयान दिया, जिसमें उन्होंने अंकिता को ना कर के सास रजनी को सपोर्ट किया। इसी के साथ घर से बेघर होने के लिए आयशा खान, मुनव्वर फारुकी, अरुण महाशेट्टी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और विक्की जैन नॉमिनेटेड हैं। शो का फिनाले 28 जनवरी को टेलीकास्ट होगा।

End Of Feed