Bigg Boss 17: मन्नारा को डुप्लीकेट परिणीति बुलाने पर अभिषेक की लगाई सलमान ने क्लास, कहा 'जूते पड़ेंगे जूते'...

Bigg Boss 17 Update: बिग बॉस 17 के मेकर्स ने हाल ही में शो से जुड़ा के नया प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। प्रोमो में दिखाया गया की मन्नारा चोपड़ा क डुप्लीकेट परिणीति बुलाने पर सलमान खान अभिषेक कुमार को फटकार लगा रहे हैं।

Bigg Boss 17: Salman Khan Bashes on Abhishek Kumar

Bigg Boss 17 Update: कलर्स टीवी के फेमस शो बिग बॉस 17 दिन भर दिन मजेदार और मसालेदार होता जा रहा है। कंटेस्टेंट के बीच में हो रही तू-तू मैं मैं को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। ऐसे में शो के बीते एपिसोड में अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा के बीच बहुत बुरी तरह लड़ाई हुई। जिसमें अभिषेक ने मन्नारा को डुप्लीकेट परिणीति चोपड़ा बुलाया, जिसे लेकर एक्ट्रेस का पारा हाई हो गया है। अब इस पर सलमान खान ने अभिषेक की बैंड बजाते हुए अच्छा खासा सुनाया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर सलमान ने अभिषेक से ऐसा क्या कहा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

हाल ही में शो के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के आने वाले वीकेंड का वार की झलक शेयर की है यानी प्रोमो। ऐसे में इस दिन कई बड़े धमाके होने वाले हैं शो में। इसी के साथ सलमान खान (Salman Khan) मन्नारा से पूछते हैं कि आपका कोई ट्रिगर पॉइंट है, जिसके जवाब में एक्ट्रेस अपने परिवार के बारे में लोगों के बात करने को बताती है। जिसके बाद सलमान कहते हैं की लेकिन परिणीति तो आपकी बहन है। जिसके बाद सलमान सभी घरवालों से पूछते हैं की मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) को डुप्लीकेट परिणीति किसने बुलाया, जिस पर अभिषेक ने अपना नाम खुद लिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed