Bigg Boss 17: समर्थ-ईशा के रिश्ते की Salman Khan ने उड़ाईं धज्जियां, बोले 'दोनों बेवकूफ लग रहे हो...'

Salman Khan Take Class of Isha Malviya: 'बिग बॉस 17' से जुड़ा एक लेटेस्ट प्रोमो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान को ईशा मालवीय की क्लास लेते हुए देखा जा सकता है। भाईजान ने समर्थ को इशारा दे दिया है कि वो इस रिश्ते को कैसे टैकल करें।

Salman Khan

Salman Khan Take Class of Isha Malviya: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) में ईशा मालवीय के करंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) ने वाइल्डकार्ड एंट्री ली थी। इस समय 'बिग बॉस 17' में अभिषेक कुमार, ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल के बीच लव ट्रायंगल दिख रहा है। कई लोगों ने ईशा मालवीय का काफी मजाक भी उड़ाया। इस समय 'बिग बॉस 17' से जुड़ा एक लेटेस्ट प्रोमो खूब वायरल हो रहा है। इस प्रोमो में सलमान खान ईशा मालवीय की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सलमान खान ने समर्थ जुरेल को ईशा मालवीय (Isha Malviya) के साथ उनके रिश्ते को लेकर भी समझाया।

'बिग बॉस 17' के इस लेटेस्ट प्रोमो में सलमान खान कहते हैं कि ईशा ये एक बहुत छोटी सी इंडस्ट्री है। इसमें आपको झूठ बोलने की जरूरत नहीं थी। समर्थ आपके ऊपर कभी भरोसा कर पाएगे। अभी आप मजे कर रही हो और इम्पोर्टेंस को पसंद कर रही हो लेकिन आगे जाकर ये आपको बहुत भारी पड़ेगा। ईशा को खरी-खोटी सुनाने के बाद सलमान खान ने समर्थ को समझाते हुए कहा कि जहां आपको इज्जत नहीं है, वहां जाने की जरूरत नहीं हैं।

End Of Feed