Bigg Boss 17: आखिरी सीजन होस्ट कर रहे हैं Salman Khan, अगले साल फैन्स को लगेगा बड़ा झटका?

Salman Khan Will Quit Bigg Boss 17: कल वीकेंड का वार का एपिसोड काफी ठंडा रहा। सलमान खान भी घरवालों को लेकर काफी परेशान दिखाई दिए। अनुराग डोभाल ने भी सलमान खान और मेकर्स को उनकी इमेज खराब कराने के लिए जिम्मेदार ठहराया। सलमान खान ने इशारा दे दिया है कि वो अगले शो होस्ट नहीं करेंगे।

Salman Khan

Salman Khan

Salman Khan Will Quit Bigg Boss 17: टीवी के लोकप्रिय रिएलिटी शोज में से एक 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) को ऑडियंस पसंद कर रही है। इस सीजन को टीआरपी चार्ट में भी अच्छे नंबर मिल रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि 'बिग बॉस 17' 'अनुपमा' जैसे बड़े-बड़े टीवी शोज को टक्कर देने में कामयाब हो रहा है। कल का वीकेंड का वार फुल ऑन ड्रामा से भरपूर था। सलमान खान भी अच्छे मूड में नजर नहीं आए थे। कुछ दिनों पहले अनुराग डोभाल ने भी शो छोड़ने के लिए कहा था क्योंकि सलमान खान बार-बार उनकी ब्रो सेना को बीच में ला रहे हैं। अनुराग ने उनकी इमेज खराब करने के लिए मेकर्स और सलमान खान को जिम्मेदार ठहराया था। अनुराग के इन शब्दों से सलमान खान भी काफी परेशान नजर आए और उन्होंने बाकी लोगों से इस बारे में बात की।

सलमान खान (Salman Khan) ने यह भी क्लियर कर दिया कि उनका काम केवल दिशा दिखाना अगर कोई इसे मानता है तो ठीक वरना वो अब बात नहीं करेंगे। भाईजान ने यहां तक कहा कि एक होस्ट होने के नाते यह उनकी ड्यूटी है लेकिन जो लोग इससे परेशान हैं वो उनके साथ अपने विचार साझा नहीं करेंगे। सलमान खान ने बाकी घरवालों से पूछा कि उन्हें और मेकर्स को किसने जिम्मेदार ठहराया। सभी सेलेब्स ने अनुराग डोभाल का नाम लिया। सलमान खान ने आगे कहा कि अगली बार वह शो में होने वाली किसी भी चीज पर अपनी राय नहीं देंगे और उन्हें इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है।

सलमान खान ने कहा कि आप सभी को सहज बनाने के लिए मैं हमेशा हंसकर बात करता हूं। मैंने बिग बॉस के कई सीजन होस्ट किए हैं और शो को जो मुझे देना था, मैंने दे दिया है। मुझे नहीं पता कि अगले साल होता है या नहीं होता है। मुझे किसी का ट्यूटर बनने का शौक नहीं है। क्या लगते हो आप मेरे।' सलमान खान को परेशान देखने के बाद लोगों को लग रहा है कि वो बिग बॉस होस्ट करना छोड़ देंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited