Bigg Boss 17: Samarth Jurel ने Munawar Faruqui को दिया 'लड़कीबाज' का टैग, जमाने के सामने किया इज्जत का फालूदा

BB 17 Samarth Jurel Call Munawar Faruqui womanizer: कलर्स टीवी के शो बिग बॉस 17 से पिछले हफ्ते एविक्ट हुए समर्थ जुरेल ने मुनव्वर फारुकी को मीडिया के आगे लड़कीबाज का टैग दिया है। आखिर ये पूरा मामला है क्या जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।

BB 17 Samarth Jurel Call Munawar Faruqui womanizer

BB 17 Samarth Jurel Call Munawar Faruqui womanizer: कलर्स टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्सिअल शो बिग बॉस 17 से पिछले हफ्ते समर्थ जुरेल बाहर हुए। ये शो के पहले कंटेस्टेंट थे जिन्होंने दर्शकों की खून एंटरटेन किया अपनी हरकतों से, साथ ही कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स को अपना दीवाना बनाया। शो के दौरान समर्थ को लोग चिंटू कहकर भी बुलाने लगे उन्हें काफी प्यार मिला, लेकिन कम वोट्स के कारण बाहर हुए। ऐसे में उन्होंने सभी मीडियावालों के सामने मुनव्वर फारुकी को एक टैग दिया जो काफी शॉकिंग था।

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) से बाहर आकर समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) ने शो और कंटेस्टेंट से जुड़े कई खुलासे किए साथ ही उन्होंने अपने और अभिषेक की लड़ाई को लेकर भी बात की। लेकिन हाल ही में जब मीडिया ने उनसे मुनव्वर की डेटिंग से जुड़ा सवाल पूछा तो उनका जवाब काफी चौंका देने वाला था। एक्स कंटेस्टेंट ने बताया की मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) लड़कीबाज हैं, उसको होने अपने आप पर काम करना चाहिए। आर्टिस्ट तो वो हैं ही कमाल के इंसान बनना बाकि है।

दरअसल शो के दौरान आयशा खान ने मुनव्वर पर एक समय पर दो लड़कियों को डेट करने का आरोप लगाया था। ऐसे में बाद में उन्होंने बताया की उनका अफेयर अंजलि अरोड़ा के साथ भी था जो लॉकअप में उनके साथ थीं। इसी के साथ घर में विक्की जैन, आयशा खान, ईशा और अंकिता लोखंडे नॉमिनेटेड हैं।

End Of Feed