Bigg Boss 17: बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हुए Samarth Jurel, तुरंत किया अस्पताल में भर्ती
Samarth Jurel Rushed to Hospital: टीवी एक्टर समर्थ जुरैल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है की एक्टर फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हुए। ऐसे में उन्हे चोट लगने के बाद जल्द से जल्द अस्पताल ले जाएगा गया, जानिए पूरा मामला क्या है इस रिपोर्ट में।
Samarth Jurel Rushed to Hospital after injured in shooting
Samarth Jurel Rushed to Hospital: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में नजर आ चुके समर्थ जुरैल अक्सर अपनी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं। सिर्फ यही नहीं उनके और ईशा मालवीय की ब्रेकअप खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं जिसको लेकर वह काफी ट्रोल हुए। अब समर्थ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है की शूटिंग के दौरान वह चोटिल हुए और तुरंत उन्हे अस्पताल ले जाया गया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए आखिर क्या है पूरा मामला।
पिंकविला की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार समर्थ जुरैल (Samarth Jurel) अपनी बॉलीवुड अप्कमींग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। ऐसे में इस फिल्म के लिए उन्होंने एक इन्टेन्स सीन शूट किया जिसके चलते उन्हें चोट लग गई। एक्टर को चोट लगने के बाद उन्हे जल्द से जल्द अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज जारी है। हालांकि फिल्म के प्रोडक्शन टीम ने यह बताया की एक्टर एक्शन सीन के लिए डबल बॉडी का इस्तेमाल करने से मना कर दिया था, जिसके लिए उनको सभी से खूब वाहवाही भी मिली है। हालांकि चोट लगने के बाद भी एक्टर ने अपना सीन पूरा शूट किया था।
बात दें की एक्टर किसी ऐतिहासिक फिल्म में नजर आने वाले हैं जिसका टाइटल अभी रिलीज नहीं हुआ है। इससे पहले एक्टर रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आने वाले थे लेकिन चोट लगने के कारण वह हिस्सा नहीं ले पाए। बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) से समर्थ जुरैल ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
खुशबू डोगरा author
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited