Samarth Jurel Interview : Mannara के साथ अपनी दोस्ती पर बोले Samarth Jurel, Isha को बताया पोज़ेसिव गर्लफ्रेंड

Samarth Jurel Interview: समर्थ जुरेल ने बिग बॉस 17( Bigg Boss 17) से निकलने के बाद बिग बज़्ज को इंटरव्यू दिया । जिसमें उन्होंने बताया कि मैंने ही मुन्नवर फारुकी( Munawar Faruqi) और मन्नारा( Mannara Chopra) को अलग किया था। समर्थ ने कहा कि मैंने मन्नारा को मुन्नावर के खिलाफ भड़काया था

Samarth Jurel Interview

Samarth Jurel Interview

Samarth Jurel Interview: बिग बॉस 17 से हाल ही में समर्थ जुरेल( Samarth Jurel) का इविक्शन हुआ है। वीकेंड के वार में समर्थ जुरेल को घर छोड़कर जाना पड़ा उनके जाने से घर का माहौल थोड़ा गमगिन भी हो गया। वहीं घर से बाहर आने के बाद समर्थ ने बिग बज़्ज में कृष्णा अभिषेक(Krushna Abhishek) से इंटरव्यू दिया और घर के कई राज खोले। समर्थ ने अपने और मन्नारा के रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि वो और मैं कोई लवर नहीं बल्कि बहुत अच्छे दोस्त हैं। आइए आपको बताते हैं समर्थ ने क्या कहा।

समर्थ जुरेल ने बिग बॉस 17 ( Bigg Boss 17) से निकलने के बाद बिग बज़्ज को इंटरव्यू दिया । जिसमें उन्होंने बताया कि मैंने ही मुन्नवर फारुकी( Munawar Faruqi) और मन्नारा( Mannara Chopra) को अलग किया था। समर्थ ने कहा कि मैंने मन्नारा को मुन्नावर के खिलाफ भड़काया था क्योंकि मन्नारा दिल की बहुत अच्छी लड़की है, मुन्नवर की हरकते सही नहीं थी इसलिए मैंने मिर्च मसाला लगाकर उसे मुन्नावर से अलग किया। अपनी और मन्नारा की दोस्ती पर बात करते हुए समर्थ ने कहा कि मेरी और मन्नारा की दोस्ती बहुत ऑर्गेनिकली हुई मुझे उससे बात कर के बहुत पाज़िटिव और कान्फडेन्स फ़ील होता था। वहीं ईशा बहुत पोजेसिव है वह मन्नारा से चिड़ती थी उसे अच्छा नहीं लगता था जब मैं मन्नारा से बात करता था, इसलिए ईशा ने झगड़ा मोल लिया लेकिन मेरे और मन्नारा के बीच प्यार जैसा कुछ भी नहीं है वह बस मेरी अच्छी दोस्त है।

बताते चले कि समर्थ जुरेल को बिग बॉस 17 में भरपूर प्यार मिला फैंस उनके डांस और मस्ती भरे अंदाज के फैन थे। उनके निकनेम चिंटू को सभी ने खूब पसंद किया। वहीं अब समर्थ के निकलने के बाद घर में अंकिता लोखण्डे, विक्की जैन, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा, आयशा खान, मुन्नावर फारुकी और अरुण मशेट्टी बचे हुए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited