Bigg Boss 17 की सना रईस खान पर फिर गिरी कानूनी गाज, दस दफा टोकने पर भी नहीं लौटाए स्टालिस्ट के महंगे कपड़े

Bigg Boss 17 Sana Raees Khan Stuck In Legal Case: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' का हिस्सा बनीं सना रईस खान एक बार फिर से कानूनी पचड़ों में फंस गई हैं। बिग बॉस की स्टाइलिस्ट ने उनपर महंगे कपड़े और गहने न लौटाने का आरोप लगाया है।

'बिग बॉस 17' की सना रईस खान पर गिरी कानूनी गाज

'बिग बॉस 17' की सना रईस खान पर गिरी कानूनी गाज

Bigg Boss 17 Sana Raees Khan Stuck In Legal Case: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर असर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। खुद को आर्यन खान की वकील बताने वाली सना रईस खान भी इस साल 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) का हिस्सा बनी थीं। हालांकि कुछ हफ्तों पहले ही उन्हें बिग बॉस के घर से बेघर होना पड़ा। हैरत की बात तो यह है कि 'बिग बॉस 17' से निकलते ही सना रईस खान (Sana Raees Khan) कानूनी पचड़ों में फंस गई हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 में अंकिता लोखंडे ने फिर की विक्की जैन संग तलाक की बात, सुनकर घरवालों के पैरों तले खिसकी जमीन

'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) फेम सना रईस खान पर मशहूर स्टाइलिस्ट खुशबू रावत ने आरोप लगाया है कि कई बार टोकने के बावजूद उन्होंने महंगे कपड़े और ज्वैलरी नहीं लौटाई है। खुशबू रावत ने इस सिलसिले में सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा लेटर भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने आर्यन खान की वकील पर जमकर आरोप लगाए। सना रईस खान (Sana Raees Khan) पर आरोप लगाते हुए खुशबू रावत ने कहा, "आप सभी को नमस्कार। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हम हर साल बिग बॉस कंटेस्टेंट्सट को आउटफिट सप्लाई करते हैं। लेकिन सना रईस खान के साथ हमारा अनुभव बहुत ही खराब रहा है। हमारे कपड़े और ज्वैलरी कई बार टोकने के बाद भी नहीं लौटाई गई हैं।"

खुशबू रावत यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने सना रईस खान (Sana Raees Khan) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही और कहा, "हमने पिछले चार सालों में सना रईस खान जैसे कंटेस्टेंट्स से कभी डील नहीं की। हमारे पास कानूनी कार्रवाई के अलावा कोई और चारा नहीं बचा है। उम्मीद करते हैं कि उन जैसे लोग ये समझें कि उन्हें पर्दे पर चमकता हुआ देखने के लिए हम कितनी मेहनत करते हैं।" बता दें कि सना रईस खान पर आर्यन खान का नाम इस्तेमाल करने का आरोप लगा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited