Bigg Boss 17 के लिए मिला सुंबुल तौकीर खान के पापा को न्योता! अफवाहों के बीच तोड़ी चुप्पी

Sumbul Touqeer Khan Father To Enter In Bigg Boss 17: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' का जल्द ही आगाज होने वाला है। शो को लेकर खबर आ रही है कि सुंबुल तौकीर खान के पिता तौकीर हसन खान 'बिग बॉस 17' में कदम रख सकते हैं।

'बिग बॉस 17' में नजर आएंगे सुंबुल तौकीर खान के पापा

Sumbul Touqeer Khan Father To Enter In Bigg Boss 17: सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) छोटे पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। शो के लिए कंटेस्टेंट्स की तलाश शुरू हो चुकी है। पहले जहां ऐश्वर्या शर्मा, अभिषेक मल्हान और बेबिका धुर्वे का नाम 'बिग बॉस 17' के लिए सामने आया था। वहीं अब खबर है कि सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) के पापा तौकीर हसन खान भी सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' में कदम रख सकते हैं।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: 'खतरों के खिलाड़ी 13' से कटा अर्चना गौतम का पत्ता, क्रू मेंबर को जबरन किस करने का लगा आरोप

संबंधित खबरें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) के लिए सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) के पिता तौकीर हसन खान को अप्रोच किया गया है। साथ ही उनके और मेकर्स के बीच शो को लेकर बातचीत भी जारी है। अगर तौकीर हसन खान और 'बिग बॉस 17' के मेकर्स के बीच चीजें सही रहती हैं तो वह इस शो का हिस्सा जरूर बनेंगे। वहीं अब इस मामले पर तौकीर हसन खान का भी रिएक्शन आया है। उन्होंने 'बिग बॉस 17' में कदम रखने की बात पर जवाब दिया, "मैं अभी इस मामले पर कोई भी बात नहीं कर सकता हूं।"

संबंधित खबरें
End Of Feed