Bigg Boss 17: इन दो कंटेस्टेंट्स पर मेहरबान हुए बिग बॉस, घर में कदम रखते ही थमा दी कैप्टेंसी

Bigg Boss 17 These Contestants Gets Captaincy After Entering In House: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' का आगाज होने में कुछ ही वक्त बाकी रह गया है। खास बात तो यह है कि घर में कदम रखते ही दो कंटेस्टेंट्स के हाथ में कैप्टेंसी भी लगी है।

Bigg Boss 17 में इन दो कंटेस्टेंट्स को मिली कैप्टेंसी

Bigg Boss 17 These Contestants Gets Captaincy After Entering In House: सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है। सलमान खान के इस शो के लिए फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब तक 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) के कई प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो चुके हैं जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। खास बात तो यह है कि 'बिग बॉस 17' में कदम रखते ही दो कंटेस्टेंट्स पर बिग बॉस ऐसा मेहरबान हुए कि उन्हें कैप्टेंसी ही पकड़ा दी।

'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) में यूं तो कई नामी सितारे कदम रख रहे हैं। लेकिन सनी आर्या और अनुराग डोभाल पर बिग बॉस मेहरबान दिखाई दिये। उन्होंने न केवल दोनों कंटेस्टेंट्स को दिमाग वाले रूम में रखा, बल्कि घर की पूरी जिम्मेदारी यानी कैप्टेंसी भी पकड़ा दी। इस बात की जानकारी 'बिग बॉस 17' के फैनपेज द खबरी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। द खबरी के ट्वीट में लिखा नजर आया, "दिमाग रूम से नाता रखने वाले यूके 07 और सनी आर्या को कैप्टेनशिप की जिम्मेदारी दी गई है।"

End Of Feed