Bigg Boss 17: घर में तहलका भाई की सिट्टी-पिट्टी गुल करेंगी ये वाइल्डकार्ड एंट्री, शो में होगा डबल धमाल
Bigg Boss 17 New Wild Card Entry : इस बार शो में डबल धमाका करने यूट्यूब स्टार सनी आर्य की पत्नी दीपिका आर्य एंट्री कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो शो और भी ज्यादा रोमांचनक हो जाएगा। आइए जानते हैं और कौन ले सकता है सलमान खान के घर में एंट्री
Bigg Boss 17 Wild Card entry
Bigg Boss 17 New Wild Card Entry : बिग बॉस 17 फैंस को जमकर एंटरटेन कर रहा है। सलमान खान के शो में हर रोज जमकर हंगामा हो रहा है बीते एपिसोड में घर से एक सदस्य को बाहर होना पड़ा अब घर में कुल 17 सदस्य रह गए हैं। शो को और ज्यादा मजेदार बनाने के लिए मेकर्स ने दो नई वाइल्ड कार्ड एंट्री करने का इरादा किया है। इस बार शो में डबल धमाका करने यूट्यूब स्टार सनी आर्य की पत्नी दीपिका आर्य( Deepika Arya) एंट्री कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो शो और भी ज्यादा रोमांचनक हो जाएगा। आइए जानते हैं और कौन ले सकता है सलमान खान के घर में एंट्री
बिग बॉस 17 में जल्द ही दो नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होने की खबरे तेज हैं। ये वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि तहलका भाई की पत्नी दीपिका आर्य है उनके साथ घर में यूट्यूब स्टार राघव शर्मा ( Raghav Sharma) का नाम भी तेज है। अब ये दोनों कंटेस्टेंट शो में नई जान डाल सकते हैं क्योंकि सनी आर्य की पत्नी दीपिका यूट्यूब पर बेहद एंटेरटेनिंग हैं। अगर वह घर में आती हैं तो सनी आर्य भी सिंगल से कपल हो जाएंगे और कपल के तौर पर खेलेंगे। दोनों की जोड़ी जैसे घर के बाहर फैंस को हसाती हैं वैसे ही घर के अंदर भी इनका जादू चलने वाला है।
दूसरा वाइल्ड कार्ड
दीपिका के साथ दूसरे वाइल्ड कार्ड के तौर पर यूट्यूब स्टार राघव शर्मा का नाम सामने आ रहा है। इसके अलावा ऐश्वर्या शर्मा के एक्स बॉयफ्रेंड की भी घर में आने की बातें तेज हैं।
शो के लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो बीती रात मनस्वी मगमई को घर से बेघर होना पड़ा। इसके बाद घर में अभिषेक- अरुण- सनी के बीच जमकर हंगामा हुआ। आज रात शो में अरबाज और सोहेल घर वालों की क्लास लगाने वाले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited