Bigg Boss 17 की ट्रॉफी ले जाएगा ये कंटेस्टेंट? फिनाले से 19 दिन पहले ही लगी नाम पर मुहर
Bigg Boss 17 This Contestant To Lift Trophy On finale: सलमान खान का चर्चित शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) के फिनाले में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। लेकिन हैरत की बात तो यह है कि अभी से ही शो के विनर का नाम सामने आने लगा है।
'बिग बॉस 17' की ट्रॉफी ले जाएगा ये कंटेस्टेंट
Bigg Boss 17 This Contestant To Lift Trophy On finale: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' ने लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो के फिनाले की तारीख सामने आ चुकी है, जो कि 28 जनवरी को होने वाला है। ऐसे में सभी कंटेस्टेंट्स ने अपनी-अपनी कमर कस ली है और वे एक-दूजे को मात देते हुए आगे बढ़ने की कोशिश में लगे हुए हैं। लेकिन हैरत की बात तो यह है कि 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) के फिनाले से 19 दिन पहले ही विजेता का नाम सामने आने लगा है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 के बाद अब इस रियलिटी शो में हाथ आजमाएंगी Sana Raees Khan, नाम सुन आप भी कहेंगे 'चक दे फट्टे'
'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) को लेकर अनुराग डोभाल ने पहले ही कह दिया था कि शो में स्क्रिप्टेड विनर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) हो सकता है। लेकिन अगर कोई गेम के हिसाब से जीतेगा तो वह अभिषेक कुमार को जीतना चाहिए। अऊरा ने भी घर से बाहर आने के बाद मुनव्वर फारूकी को शो का विजेता कहा था। वहीं अब 'बिग बॉस 17' के फैनपेज बिग बॉस खबरी ने विजेता के नाम का खुलासा किया है। बिग बॉस खबरी ने अपनी पोस्ट में लिखा, "शो के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की है कि मुनव्वर फारूकी ही 28 जनवरी को ट्रॉफी उठाने वाले हैं।" बता दें कि बिग बॉस खबरी की इस पोस्ट से टाइम्स नाउ नवभारत का कोई लेना-देना नहीं है, साथ ही वेबसाइट इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करती है।
बता दें कि मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) से जुड़ी 'बिग बॉस' खबरी की इस खबर को देख जहां कुछ लोगों की खुशी सातवें आसमान पर है तो वहीं कुछ फैंस नाखुश दिखे। एक यूजर ने लिखा, "मतलब मेकर्स ने पहले ही विजेता तय कर लिया है।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "अगर ऐसा है तो मेरी तरफ से मिठाई का डिब्बा ले लो।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited