Bigg Boss 17: शो से रातों-रात कटी इस कंटेस्टेंट की घर की टिकट, घरवालों की आंखों से नहीं रुके आंसू

Bigg Boss 17: हाल ही में बिग बॉस 17 के मेकर्स ने शो से जुड़ा एक नया प्रोमो शेयर किया है। जिसमें मकान नंबर 2 द्वारा दिए गए नामों में से कोई एक सदस्य घर से रातों-रात नॉमिनेट हो गया है। आखिर वो कंटेस्टेंट कौन है जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।

Bigg Boss 17 Promo

Bigg Boss 17: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 अपने नए ट्विस्ट और टर्न्स की वजह से सुर्खियों में बना रहता है। ऐसे में घरवाले भी बिग बॉस की नई चाल में फंसते ही चले जा रहे हैं। शो इस कदर हिट हो गया है की टीआरपी में लिस्ट में वो टॉप 5 में है। अभी भी फैंस के बीच बिग बॉस का क्रेज सिर चढ़ कर बोल रहा है। अब हाल ही में मेकर्स ने शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सोशल मीडिया पर रिलीज किया है, जिसमें सभी घरवाले रोते बिलखते हुए नजर आ रहे हैं। आखिर ये पूरा मामला क्या है जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।

बिग बॉस 17 ( Bigg Boss 17) के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक नया प्रोमो जारी किया है। वीडियो में दिखाया जाता है की मकान नंबर 2 के सदस्यों से बिग बॉस पूछते हैं की उनके मुताबिक कौन इस शो से पहले ही बाहर हो जाना चाहिए था। ऐसे में सभी तीन नाम बिग बॉस को देते हैं। ट्विस्ट एलिमिनेशन टास्क के दौरान तब आता है जब सभी घरवालों को बिग बॉस बताते हैं की मकान नंबर 2 के दिए नाम में से अभी वो कंटेस्टेंट घर से बाहर हो जाएगा। ये सुन सबके पैरों तले जमीन खिसक जाती है।

वीडियो के आखिर में दिखाया गया की सभी घरवाले रो रहे होते हैं, अंकिता, खानजादी और अभिषेक समेत कई कंटेस्टेंट की आंखें नम हो जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नावेद सोल (Naved Sole) घर से बेघर हुए हैं, हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है मेकर्स द्वारा। जानकारी के लिए बता दें की इस हफ्ते दिवाली वीक के कारण घर में एलिमिनेशन नहीं हुआ था।

End Of Feed