Bigg Boss 17: सलमान खान के घर में कैद होंगी TV की विलेन रिंकू धवन, अब कंटेस्टेंट्स के बीच मचाएंगी तहलका

Rinku Dhawan To Enter In Bigg Boss 17: सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' तूफान मचाने के लिए तैयार है। शो के लिए अभी तक कई सितारों को कंफर्म किया जा चुका है। वहीं अब एक्ट्रेस रिंकू धवन का नाम भी 'बिग बॉस 17' के लिए सामने आ रहा है।

Bigg Boss 17 में एंट्री करेंगी रिंकू धवन

Rinku Dhawan To Enter In Bigg Boss 17: सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। शो अपने नए कंटेस्टेंट्स और थीम के साथ लोगों के दिलों-दिमाग पर राज करता दिखाई देगा। अभी तक सलमान खान (Salman Khan) के 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) के लिए कई सितारों को अप्रोच भी किया जा चुका है, जिसमें अंकिता लोखंडे से लेकर मुनव्वर फारूकी तक का नाम शामिल है। वहीं अब 'बिग बॉस 17' के लिए 'कहानी घर घर की' एक्ट्रेस का नाम भी सामने आया है।

सलमान खान (Salman Khan) का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) 15 अक्टूबर को टीवी पर धमाकेदार एंट्री मारेगा। इस शो के लिए फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, 'बिग बॉस 17' के मेकर्स ने 'कहानी घर घर की' एक्ट्रेस रिंकू धवन को अप्रोच किया है। शो के लिए दोनों के बीच बातचीत भी जारी थी। खास बात तो यह है कि रिंकू धवन ने 'बिग बॉस 17' का हिस्सा बनने के लिए हामी भर दी है और वह सलमान खान के घर में एंट्री करने के लिए तैयार हैं।

बता दें कि रिंकू धवन (Rinku Dhawan) इन दिनों 'तितली' (Titli) में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से हर बार लोगों का दिल जीता है। वहीं इस शो में भी उनका अवतार देखने लायक रहा। इससे इतर 'बिग बॉस 17' की बात करें तो अभी तक कई सितारों के नाम शो के लिए कंफर्म हो चुका है। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मुनव्वर फारूकी, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार जैसे लोगों का नाम शामिल है।

End Of Feed