Bigg Boss 17 का हिस्सा बनेंगे Fahmaan Khan? जानें एक्टर की जुबानी

Fahmaan Khan will be a part Bigg Boss 17?: फैन्स बिग बॉस शो के अगले सीजन का इंतजार कर रहे हैं। सुम्बुल तौकीर खान का समर्थन करने के लिए बिग बॉस 16 में आए फहमान खान को खूब पसंद किया गया था। अब अपने शो में आने की रिपोर्ट पर फहमान खान ने क्या कहा? यहां जानें।

fahmaan khan

fahmaan khan

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Bigg Boss 17 Update: बिग बॉस 16 जबरदस्त हिट सीजन रहा था। यह सीजन बिग बॉस 13 की तरह ही दिलचस्प और चर्चा से भरा रहा। शो में साजिद खान की एंट्री से लेकर टीना दत्ता और शालीन भनोट के प्यार-नफरत भरे रिश्ते, सुम्बुल तौकीर खान का रोना, शिव ठाकरे की प्लानिंग और रैपर एमसी स्टेन की सरप्राइजिंग जीत जैसे मोड़ से बिग बॉस 16 ने अंत तक सभी को बांधे रखा। अब फैन्स सलमान खान के शो के अगले सीजन का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी इसमें काफी वक्त है। लेकिन क्या इमली स्टार फहमान खान इस बार बिग बॉस 17 का हिस्सा बनेंगे? इस बारे में खुद एक्टर ने बात की है।

क्या बिग बॉस 17 के घर में एंट्री करेंगे फहमान खान?

सुम्बुल तौकीर खान का समर्थन करने के लिए बिग बॉस 16 में आए फहमान खान को खूब पसंद किया गया था। अब अपने शो में आने की रिपोर्ट पर फहमान खान ने कहा कि वह बिग बॉस के लिए सही फिट नहीं हैं क्योंकि यह उनके बस की बात नहीं है। वह सोचते हैं कि उनको चार महीने तक घर में बंद नहीं रखा जा सकता, क्योंकि उनको बात करने के लिए लोगों की जरूरत है। उन्होंने एक डांस रियलिटी शो करने के बारे में भी बात की और बताया कि उन्होंने अभी तक अपना मन नहीं बनाया है।

फहमान खान का कहना है कि उन्हें अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में काम करना पसंद है। उन्होंने सामान्य रूप से रियलिटी शो करने के बारे में नहीं सोचा है। लेकिन यह निर्भर करता है। हालांकि फैन्स बेसब्री से फहमान खान को किसी रियलिटी शो में देखने का इंतजार कर रहे हैं। सलमान खान के बिग बॉस 16 के घर में उनके दो दिनों की एंट्री सभी प्रशंसकों को पसंद आई थी। अगर वह किसी रियलिटी शो में भाग लेते हैं तो यह उनके प्रशंसकों के लिए खुशी की बात होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited