Bigg Boss 17: Mannara ने Abhishek को दी गाली, भड़के हुए माहौल में दो दोस्तों के बीच फंसे Munawar faruqi

Bigg Boss 17 Update: रात के समय जब अभिषेक ने मन्नारा से कहा कि तुम किचन में रखी दही उठा लो तब मन्नारा ने जवाब दिया कि अब वह कुछ नहीं करने वाली उसका मूड खराब है, ये बात सुनकर अभिषेक को गुस्सा आ गया और वह मन्नारा से बहस करने लगा।

Bigg Boss 17 Update

Bigg Boss 17 Update

Bigg Boss 17 Update: टीवी पॉपुलर शो बिग बॉस 17 इन दिनों छाया हुआ है। शो में रोजाना नया ड्रामा हो रहा है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। बिग बॉस 17 में कल रात खूब हंगामा हुआ जिससे सारे घर का माहौल बदल गया। कल रात घर में अभिषेक कुमार ( Abhishek Kumar) और मन्नारा चोपड़ा( Mannara Chopra) के बीच भयंकर लड़ाई हो गई। इस लड़ाई में मुन्नवर और रिंकू धवन ( Rinku Dhawan) भी फंस गए। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

कल रात मंगलवार को बिग बॉस 17 के घर में खूब घमासान हुआ जहां नील भट्ट ( Neil Bhatt) को पूरे सीजन के लिए एलिमिनेट किया गया वहीं रात को मन्नारा और अभिषेक के बीच युद्ध हो गया। रात के समय जब अभिषेक ने मन्नारा से कहा कि तुम किचन में रखी दही उठा लो तब मन्नारा ने जवाब दिया कि अब वह कुछ नहीं करने वाली उसका मूड खराब है, ये बात सुनकर अभिषेक को गुस्सा आ गया और वह मन्नारा से बहस करने लगा। उसके लहजे से नाखुश, अभिषेक ने कहा "सुनो, मेरे साथ ढंग से बात किया करो। मैं तुम्हें सर पे चढ़ा रहा हूं इसका मतलब ये नहीं तुम मुझे कुछ भी कहीं पे भी सुना कर चली जाओगी।”मन्नारा चोपड़ा ने कहा , "क्या गलत बोला मैंने?"

उसके कमरे से बाहर निकलने के बाद सना उसके पास आई और उसके परेशान मूड के बारे में पूछा। अभिनेत्री ने कहा कि वह अभी मूड में नहीं थी और उन्होंने सना से पूछा, "मेरे जाने के बाद क्या बोला है, क्या बदतमीजी से बोल कर गई है?" जिस पर उसने इनकार कर दिया और कहा, “किसी ने कुछ भी नहीं बोला।” इस प्रतिक्रिया ने मन्नारा को क्रोधित कर दिया, जिससे वह सीधे अभिषेक से भिड़ गई।

उसने अभिषेक की ओर देखा और उसे 'अ**' कहा। अभिषेक ने रिंकू से पुष्टि मांगी, जिसने स्वीकार किया, "आपका स्वर गलत था," अभिषेक ने जवाब दिया, "मन्नारा, तुम एक ** हो और नरक में जाओ।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited