Bigg Boss 17: सरेआम विक्की जैन ने पकड़ी अंकिता लोखंडे की गर्दन, एक्ट्रेस ने दे मारी चप्पल

Bigg Boss 17 Update: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के पिछले एपिसोड में देखने को मिला की विक्की ने खानजादी को अपने मकान के हिस्से का खाना दिया। ऐसे में अंकिता ने नाराज हो कर विक्की जैन को चप्पल दे मारी।

Bigg Boss 17

Bigg Boss 17: रियलिटी शो बिग बॉस 17 को लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं तभी कई फैंस अपनी राय आए दिन सोशल मीडिया पर देते रहते हैं। इसी के साथ घर में सदस्य बन आए विक्की जैन और अंकिता लोखंडे इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा का विषय बने हैं। हर दिन कुछ न कुछ कपल के बीच तकरार देखने को मिलती रहती है, जिससे उनके रिश्ते में कड़वाहट पैदा हो रही है। हाल ही में दोनों ने कैमरे के आगे कुछ ऐसी चीज की जो काफी देखने लायक थी। टाइम्स नाउ नवभारत्त की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ था दोनों के बीच।

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के पीछे एपिसोड में देखने को मिला था की दम के मकान में खानजादी को खाना कम पड़ गया था। ऐसे में विक्की जैन (Vicky Jain) ने दिमाग के मकान का खाना निकालकर उन्हें दे दिया। इसी के साथ मुन्नवर ने जब पूछा की खानजादी को खाना किसने दिया जिसपर अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) कहती हैं की मैंने विक्की जी देखा था देते हुए। विक्की को ये बात पसंद नहीं आई तो उन्होंनेअपनी पत्नी की गर्द पकड़ ली।

मजाक मजाक में अंकिता ने भी बदले में विक्की जैन को चप्पल फेंक कर मारी। दोनों पत्नी पति के बीच की लड़ाई देख सभा घरवाले अंकिता को सपोर्ट करने लगे और मजे भी लेने लगे। जानकारी के लिए बता दें इस बार घर से बेघर होने के लिए अंकिता लोखंडे, सनी आर्य, सना खान, जिगना वोहरा और अनुराग डोभाल का नाम शामिल है।

End of Article
खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें

Follow Us:
End Of Feed