Bigg Boss 17: विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे को सुनाई खरी-खोटी, कहा- 'जिंदगी में तू मुझे कुछ नहीं दे पाई है..'

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 का लेटेस्ट एपिसोड भी काफी हलचल भरा रहा है। एक तरफ जहां मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे के बीच बहसबाजी देखने को मिली है, वहीं दूसरी विक्की जैन एक बार फिर अंकिता को गेम के बारे में समझाते हुए नजर आ रहे हैं। आइए इस पर एक नजर डालते हैं।

Bigg Boss 17

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 का लेटेस्ट एपिसोड भी काफी हलचल भरा रहा है। एक तरफ जहां मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे के बीच बहस बाजी देखने को मिली है, वहीं दूसरी ओर मन्नारा और खानजादी के बीच भी भयंकर बहसबाजी देखने को मिलती है। मन्नारा ने रिंकू को अपने लो रहने की वजह बताते हुए कहा कि उनके साथ बेड शेयर करने की वजह से ही ऐसा होता है। जिसके बाद रिंकू और मन्नारा आपस में ही भिड़ जाते हैं। इन सब के बीच वापस चलते हैं मन्नारा और अंकिता वाली लड़ाई पर। वहां मन्नारा बातों ही बातों में अंकिता को काफी कुछ सुना देती हैं।

जिसपर विक्की जैन काफी गुस्सा हो जाते हैं और अंकिता को समझाने की कोशिश करते हैं। हालांकि बातों बातों में वो भी थोड़ा रूड हो जाते हैं। आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

End Of Feed