Bigg Boss 17: Vicky Jain ने घोपा Anurag Dobhal की पीठ में छुरा, बने दम मकान के 'बादशाह'

Bigg Boss 17: शो बिग बॉस 17 में इन दिनों काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में हाल ही के प्रोमो में देखने को मिला की कैसे विक्की जैन ने अनुराग को धोका दिया। साथ ही अब दम के मकान में इन सदस्यों ने अपनी जगह बनाई।

Bigg Boss 17: Vicky Jain Betrayed Anurag Dobhal

Bigg Boss 17: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में आए दिन हंगामे होते ही रहते हैं। ऐसे में मेकर्स के ट्विस्ट और टर्न्स ने सभी को शो से बांधे रखा है। इसी के साथ शो से जुडी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। हाल ही के एपिसोड में देखा गया की कैसे घर में मकान के लोगों की अदला बदली हुई। जहां विक्की जैन ने अपने मास्टरमाइंड गेम से सभी घरवालों को चौंका दिया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए पूरी खबर।

दरअसल बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) ने विक्की जैन को ऑफर दिया था की वो दिल के मकान में जा सकते हैं,लेकिन अंकिता को पुरे सीजन नॉमिनेट रहना पड़ेगा। ऐसे में विक्की जैन (Vicky Jain) मास्टरमाइंड दिमाग चलाते हुए अनुराग का नाम बिग बॉस को देते हैं, लेकिन वो नहीं मानते। ऐसे में नील भट्ट अब भी पूरे सीजन नॉमिनेटेड है। ऐसे में ये बात जान अनुराग और विक्की की दोस्त में दरार आ जाती है।

End Of Feed