Bigg Boss 17 Viewers Reaction On Winner: मुनव्वर फारूकी की जीत से झूम उठे फैंस, ट्विटर पर जमकर मना रहे हैं जश्न

Bigg Boss 17 Fans Reaction On Munawar Faruqui Winning: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' में मुनव्वर फारूकी ने सबको मात देते हुए जीत अपने नाम की है। उनकी जीत से मानो फैंस की खुशी भी सातवें आसमान पर पहुंच गई है। वे लगातार ट्वीट कर मुनव्वर की जीत का जश्न मना रहे हैं।

'बिग बॉस 17' में मुनव्वर फारूकी की जीत से फैंस में खुशी की लहर

Bigg Boss 17 Fans Reaction On Munawar Faruqui Winning: सलमान खान के विवादित और धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' ने सीजन के शुरुआत से ही सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। आज सलमान खान के शो का फिनाले था और मशहूर कॉमेडियन व शायर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने ट्रॉफी अपने नाम की। मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे और अरुण श्रीकांत को मात देते हुए चमचमाती ट्रॉफी अपने साथ ले गए। मुनव्वर फारूकी की जीत से मानो फैंस की खुशी भी सातवें आसमान पर है। उनकी जीत को लेकर लोग सोशल मीडिया पर जमकर जश्न मना रहे हैं।

'बिग बॉस 17' में मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) की जीत पर एक यूजर ने लिखा, "पहले दिन से लेकर ग्रैंड फिनाले तक तुम्हारे चार्म, तुम्हारी शायरी और रणनीतियों ने दिल जीता है।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "अरे वाह, अब तो ट्रॉफी डोंगरी ही आएगी।" दूसरे यूजर ने लिखा, "बधाई हो मुनव्वर फारूकी विजेता का खिताब जीतने के लिए। तुमने कमाया है और तुम इसके लायक हो। आप सभी दर्शकों का भी शुक्रिया।" बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट राजीव अदातिया ने भी मुनव्वर फारूकी को जीत की बधाइयां दीं। उन्होंने लिखा, "बधाई हो मुन्ना, तुमने बहुत अच्छा किया।"

End Of Feed