Bigg Boss 17: विक्की जैन की हरकत से खफा हुई पत्नी अंकिता लोखंडे, पहले ही दिन दोनों ने किए अपने रास्ते अलग

Bigg Boss 17: सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्सिअल रियलिटी शो बिग बॉस 17 ने टीवी पर दस्तक दे दिया है। ऐसे में बीते एपिसोड में विक्की जैन को बिग बॉस की तरह से डांट खानी पड़ी। जिसको लेकर अंकिता लोखंडे उनसे खफा हुई।

Bigg Boss 17

Bigg Boss 17: सलमान खान के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 17 बीते रविवार को टीवी की दुनिया में दस्तक दे चुका है। ऐसे में मेकर्स ने शो के लिए एक से बढ़ कर एक धुरंधर ढूंढ निकाले हैं। फेमस टीवी सेलेब्स के साथ-साथ घर में यूट्यूबर ने भी अपनी जगह बनाई है। इस बार घर को एक नए अंदाज से डिजाइन किया गया है, जो काफी देखने लायक है। इसी के साथ घर में बिग बॉस पहली बार पक्षपात करते हुए नजर आएँगे, जिससे कंटेस्टेंट का जीना मुहाल हो सकता है। बीते एपिसोड में कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन से नाराज हो गई, आखिर पूरा मामला है क्या जानिए इस खास रिपोर्ट में।

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के बीते एपिसोड में देखने को मिला की सभी कंटेस्टेंट अपने अपने मकान में चले जाते हैं। इसी के बाद विक्की जैन (Vicky Jain) , रिंकू धवन और सना ने सभी कंटेस्टेंट संग प्रैंक करने का सोच जिसमें उन्होंने सभी कंटेस्टेंट को इकट्ठा किया और बिग बॉस से नकली मांग की। रिंकू ने एक नोट पढ़ा जहां उन्होंने घरवालों को बताया कि बिग बॉस ने उन्हें अपने बिस्तर बदलने के लिए 2 मिनट का समय दिया था। ऐसे में घर में अफरा-तफरी मच गई बाद में सभी को पता चला की ये सब एक मजाक है। इसी के बाद बिग बॉस ने विक्की की इस प्लानिंग के लिए उन्हें डांटा और कहा की अगर उन्हें माइंड गेम खेलना था तो उन्हें 'दिमाग का घर' जाना चाहिए था।

ऐसे में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई और वहां से गुस्से में चली गई। कुछ देर बार अंकिता विक्की को समझाते हुए कहती हैं की लोग उसकी मस्ती को गलत समझ सकते हैं और सोच सकते हैं कि वह उन्हें कंट्रोल कर रहा है। बिग बॉस चाहते हैं की हम साफ़ मन से खेलें। ऐसे में दोनों ये फैसला करते हैं की अब से विक्की और अर्चना अपने हिसाब से गेम खेलेंगे।

End Of Feed