Bigg Boss 17 Winner: Munawar Faruqui बने इस सीजन के अल्टीमेट विनर, घर ले गए चमचमाती ट्रॉफी और 50 लाख
Bigg Boss 17 Winner: तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बिग बॉस 17 के विनर का एलान हो गया है, अभिषेक कुमार को हराकर मुनव्वर फारुकी विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है।
Bigg Boss 17 Winner: Munawar Faruqui lifts The Trophy
Bigg Boss 17 Winner: सलमान खान के धमाकेदार शो बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले अब तक सबसे देर तक चलने वाला शो बना। यही नहीं हर कोई अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जीतने के लिए वोट कर एड़ी चोटी का जोर भी लगाया। टॉप 2 कंटेस्टेंट के लिए 15 मिनट तक लाइव वोटिंग चली और ऐसे में ये कंटेस्टेंट बाजी मार गया। दरअसल इस सीजन का विनर और कोई नहीं बल्कि मुनव्वर फारुकी बने हैं, जिसे देख सभी काफी खुश हैं। हर कोई उनके जीत की बधाई दे रहा है, टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में पढ़िए पूरी अपडेट।
रिपोर्ट्स का माना जा रहा था बिग बॉस सीजन 17 (Bigg Boss 17) का खिताब अंकिता लोखंडे या फिर अभिषेक कुमार जीत सकते हैं, लेकिन नतीजे बिलकुल इसके उलट आए हैं। सभी को चौंकाते हुए मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) नए विनर बन गए हैं। बता दें कि फिनाले में आखिरी दो कंटेस्टेंट के रूप में मन्नारा चोपड़ा जगह बनाने में नाकाम कर गईं और उन्हें घर से बाहर आना पड़ा। ऐसे में सलमान खान ने मुनव्वर फारुकी को विजेता के रूप में घोषित किया, जिससे सभी लोग चौंक गए।
इसी के साथ मुनव्वर फारुकी का ये दूसरा शो है विनर के रूप में इससे पहले उन्होंने शो लॉकअप का ख़िताब अपने नाम किया था। इतनी मुश्किल और चरित्र पर सवाल उठने के बाद कंटेस्टेंट ने यह शो जीतकर सभी का मुंह बंद कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें की मुनव्वर फारुकी एक स्टैंडअप कॉमेडियन है और उनकी पॉपुलैरिटी पुरे दुनिया भर में है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
खुशबू डोगरा author
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited