BB 17 Winner Munawar Faruqui : ट्रॉफी जीतने के बाद क्या आया Munawar Faruqui के दिल में ख्याल , कहा- Bigg Boss से ट्रॉफी ही नहीं.......

Bigg Boss 17 Winner Munawar Faruqui Interview : घर से बाहर आने के बाद स्टार ने जन्मदिन का केक काटा और मीडिया से बातचीत की उन्होंने बिग बॉस 17 की पर फैंस का शुक्रिया अदा किया। स्टार ने टेली टॉक के साथ अपना अनुभव भी साझा किया। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा

Munawar Faruqui Interview

Munawar Faruqui Interview

Bigg Boss 17 Winner Munawar Faruqui Interview : मुनव्वर फारुकी ( Munawar Faququi) ने बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। कॉमेडियन की ये शानदार जीत देखकर फैंस फूले नहीं समा रहे हैं। हो भी क्यों न मुनव्वर के फैंस ने उन्हें जमकर जो सपोर्ट किया है। यही कारण है कि आज उनके हाथ में चमचमाती ट्रॉफी नजर आ रही है। घर से बाहर आने के बाद स्टार ने जन्मदिन का केक काटा और मीडिया से बातचीत की उन्होंने बिग बॉस 17 की पर फैंस का शुक्रिया अदा किया। स्टार ने टेली टॉक के साथ अपना अनुभव भी साझा किया। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा

टेली टॉक के साथ बातचीत के दौरान मुनव्वर ने अपने फैंस का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा की घर के अंदर एसी स्तिथि आई थी कि मैं बिल्कुल टूट गया था लेकिन मैं दोबारा उठकर खड़ा हुआ और मैंने खुद को संभाला। उन्होंने आगे कहा कि आज की ये जीत मेरे फैंस के कारण ही है आज मैं ट्रॉफी को उठा पाया हूँ। स्टार आगे कहते हैं कि मैं बिग बॉस के घर से केवल ट्रॉफी ही नहीं बल्कि जिंदगी के कुछ अच्छे सबक लेकर जा रहा हूं। घर के अंदर जैसे मेरी निजी जिंदगी को दिखाया गया था मैं बिल्कुल टूट गया था लेकिन मैंने जैसे-तैसे खुद को संभाला और आगे बढ़ता गया।

मुनव्वर फारुकी ने बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपनी माँ के नाम की और उनका शुक्रिया अदा किया। बता दें कि अभिषेक कुमार को पछाड़ते हुए मुनव्वर ने बिग बॉस 17 कि ट्रॉफी पर कब्जा किया है । इस जीत से उनके फैंस के बीच खुशी की लहर है और हर जगह जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर उनके शहर तक हर जगह जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited