Bigg Boss 17: अंकिता ने पति विक्की को दी घर छोड़ के जाने की धमकी, क्या दोनों के रिश्ते में पड़ गई है दरार?
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में विक्की और अंकिता के बीच में जमकर झगड़े होते हैं। हाल ही में घर में अंकिता की मां और सास आई थीं। दोनों को देखकर कपल काफी इमोशनल हो गया था। घर में फिर अंकिता ने विक्की को धमकी दी है कि वो घर छोड़कर चली जाएंगी।
vicky and ankita (credit pic: instagram)
ये भी पढ़ें- इश्क में मरजावां फेम Vineet Raina दूसरी बार बने दूल्हा, श्वेता तिवारी ने शेयर की शादी की खूबसूरत तस्वीरें
एक्ट्रेस कहती हैं कि तूझे क्या जरूरत है इतना समर्थ को समझाने की। कौन है ये चिंटू, पिंटू, टिंटू। तू इससे दूर रहा। विक्की कहते हैं कि मैं समझ रहा हूं। अंकिता कहती हैं कि तुझे हर किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है। तू उन लोगों के साथ बैठ जिनके साथ तू कंपनी एन्जॉय करता है और गेम के बारे में इतना मत सोच।
अंकिता ने विक्की को दी धमकी
अंकिता कहती हैं, अगर कोई तुझसे बात नहीं करता है तो तू भी मत कर। मैं हूं हमेशा तेरे पास। ये हैं कौन लोग। जिस तरह से समर्थ तुझसे बात करता है मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है। एक्ट्रेस आगे कहती हैं, विक्की जिस- जिस ने गेम की वजह से तेरी बेइज्जती की है। वो लोग मेरे घर नहीं आना चाहिए विक्की और अगर तू इन लोगों को लेकर आया तो मैं घर छोड़ के चली जाऊंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited