Bigg Boss 17: अंकिता ने पति विक्की को दी घर छोड़ के जाने की धमकी, क्या दोनों के रिश्ते में पड़ गई है दरार?

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में विक्की और अंकिता के बीच में जमकर झगड़े होते हैं। हाल ही में घर में अंकिता की मां और सास आई थीं। दोनों को देखकर कपल काफी इमोशनल हो गया था। घर में फिर अंकिता ने विक्की को धमकी दी है कि वो घर छोड़कर चली जाएंगी।

vicky and ankita (credit pic: instagram)

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के घर में विक्की जैन (Vicky Jain) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने साथ में एंट्री ली है। कपल घर में अक्सर लड़ाई- झगड़े करता हुआ नजर आता है। अंकिता और विक्की के बढ़ते झगड़े को देखते हुए सलमान खान ने भी उन्हें समझाया था। इसके बाद घर में अंकिता की मां और सास भी आए थे। बीते एपिसोड में अंकिता विक्की को समझाते हुए नजर आईं। अंकिता विक्की को समझाती हैं कि तुम गेम में इतना इन्वॉल्व मत हो।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें- इश्क में मरजावां फेम Vineet Raina दूसरी बार बने दूल्हा, श्वेता तिवारी ने शेयर की शादी की खूबसूरत तस्वीरें

संबंधित खबरें

एक्ट्रेस कहती हैं कि तूझे क्या जरूरत है इतना समर्थ को समझाने की। कौन है ये चिंटू, पिंटू, टिंटू। तू इससे दूर रहा। विक्की कहते हैं कि मैं समझ रहा हूं। अंकिता कहती हैं कि तुझे हर किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है। तू उन लोगों के साथ बैठ जिनके साथ तू कंपनी एन्जॉय करता है और गेम के बारे में इतना मत सोच।

संबंधित खबरें
End Of Feed