Bigg Boss 18: TRP के लिए पहली बार अमीराती शख्स की एंट्री कराएंगे मेकर्स, अब्दु रोजिक से है गहरा रिश्ता

Abdu Rozik Brother Fahad Al Nuaimi To Enter In Bigg Boss 18: टीवी पर जल्द ही धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' की एंट्री होने वाली है। शो को लेकर खबर आ रही है कि मेकर्स अब पहली बार अमीराती शख्स की एंट्री भी कराएंगे। इस मामले पर खुद अब्दु रोजिक ने भी चुप्पी तोड़ी है।

'बिग बॉस 18' में कदम रखेंगे फहद अल नुआइमी

'बिग बॉस 18' में कदम रखेंगे फहद अल नुआइमी

Abdu Rozik Brother Fahad Al Nuaimi To Enter In Bigg Boss 18: टीवी पर जल्द ही धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' दस्तक देने वाला है। 'बिग बॉस 18' के लिए मेकर्स चुन-चुनकर कंटेस्टेंट्स लाने की फिराक में हैं, जिससे इस बार के सीजन में चार चांद लग सकें। अभी तक निया शर्मा से लेकर धीरज धूपर तक, कई सितारों के नाम 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) से जुड़ चुके हैं। वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी हैं जिन्होंने 'बिग बॉस 18' का हिस्सा बनने से साफ इंकार कर दिया है। दूसरी तरफ अब खबर आ रही है कि 'बिग बॉस 18' को टीआरपी में नंबर 1 बनाने के लिए मेकर्स अमीराती शख्स की एंट्री कराएंगे, जिसका अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) से भी गहरा रिश्ता है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में एंट्री लेगी Anupama की बिगड़ैल बेटी, अब सलमान खान के घर में चलाएगी कैंची की तरह जबान

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में कदम रखने वाला ये अमीराती शख्स कोई और नहीं बल्कि फहद अल नुआइमी हैं। फहद अल नुआइमी का जन्म अजमान में हुआ था और वह अमीरात के सात शासक परिवारों में से एक से नाता रखते हैं। फहद अल नुआइमी (Fahad Al Nuaimi) की एंट्री पर अब्दु रोजिक ने भी चुप्पी तोड़ी और कहा कि वह उन्हें पूरा-पूरा सपोर्ट करेंगे। अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) ने फहद अल नुआइमी की एंट्री पर ई-टाइम्स से कहा, "अगर मेरा भाई फहद बिग बॉस में जाता है तो मैं पूरे दिल से उसका समर्थन करूंगा, क्योंकि उसने करियर के शुरुआत से ही मेरा साथ दिया है। मैं दावे से कह सकता हूं कि सारी लड़कियां उसे बहुत पसंद करेंगी और उसकी पर्सनालिटी भी बहुत शरारती है। फहद बचपन से ही सेलिब्रिटीज के बीच रहा है तो मुझे भी उसका रिएक्शन बाकी सितारों के प्रति देखना है। मैं उसे बढ़ावा देने की कोशिश करूंगा और कोशिश करूंगा कि उसे भारत में वो प्यार मिले जो मुझे मिला था।"

बता दें कि फहद अल नुआइमी (Fahad Al Nuaimi) और उनके परिवार ने 'बिग बॉस' फेम अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) का करियर बनाने में काफी मदद की है। फहद ने ही अब्दु रोजिक को परिवार के साथ ताजिकिस्तान से दुबई आने के लिए कहा था, साथ ही उनके परिवार ने अब्दु रोजिक को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फेम हासिल करने में भी मदद की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited