Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में हिस्सा लेने के लिए Abhishek Malhan ने रखी ये शर्त, जानिए यहां

Abhishek Malhan in Bigg Boss 18: 'बिग बॉस ओटीटी 2' फेम अभिषेक मल्हान ने हाल ही में पार्टी करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो पोस्ट करते हुए अभिषेक ने बताया कि वो 'बिग बॉस 18' में हिस्सा लेंगे लेकिन उन्होंने सलमान खान के सामने एक बड़ी शर्त रखी है।

Abhishek Malhan and Salman Khan

Abhishek Malhan and Salman Khan

Abhishek Malhan in Bigg Boss 18: अभिषेक मल्हान एक मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। अभिषेक मल्हान ने करण जौहर के शो 'बिग बॉस ओटीटी' के दूसरे सीजन में हिस्सा लिया था। इस सीजन में हिस्सा लेने के बाद अभिषेक मल्हान एक घरेलू नाम बन गए। इस सीजन में अभिषेक एक मजबूत खिलाड़ी बनकर सामने आए थे। 'बिग बॉस ओटीटी 2' के फिनाले में पहुंचे के बाद अभिषेक मल्हान ट्रॉफी जीतने से चूक गए थे। 'बिग बॉस ओटीटी 2' की खिताब एल्विश यादव ने अपने नाम किया था। इस समय 'बिग बॉस' का 18वां (Bigg Boss 18) सीजन चर्चा में बना हुआ है। इस सीजन के लिए अब अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) उर्फ फुकरा इंसान का नाम सामने आया है। इस सीजन में हिस्सा लेने के लिए अभिषेक बच्चन ने एक बड़ी शर्त रखी है।

अभिषेक मल्हान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पार्टी करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में अभिषेक मल्हान शैम्पेन की बोतल खोलते नजर आ रहे हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया. 'हेलो सलमान खान अंबानी जी की शादी से टाइम मिले तो हैलो जरूर लिख देने।' अभिषेक ने टेक्स्ट करते हुए बताया कि अगर सलमान खान इस वीडियो पर पोस्ट करते है तो वो 'बिग बॉस 18' में हिस्सा लेंगे।

बता दें बिग बॉस 17 का सीजन मुनव्वर फारुकी ने अपने नाम किया था। अभिषेक के अलावा सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 18' में हिस्सा लेने के लिए और भी कई सेलेब्स के नाम सामने आए हैं। यह सीजन जल्द ही टीवी पर प्रसारित होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited