Bigg Boss 18: मिड इविक्शन के दलदल में फंसा इस कंटेस्टेंट का पैर, रातों-रात हुआ घर से बेघर?

Bigg Boss 18 Mid Eviction: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के एलिमिनेशन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते मिड इविक्शन में अदिति मिस्त्री (Aditi Mistry) घर से बेघर हो गईं है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढिए पूरी खबर।

Bigg Boss 18 Aditi Mistry Eviction

Bigg Boss 18 Mid Eviction: बिग बॉस सीजन 18 दिन भर दिन दिलचस्प होता जा रहा है। हर दिन मेकर्स शो में नए ट्विस्ट और टर्न्स लाकर टीआरपी में जगह बनाने की पूरी-पूरी कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। साल 2024 के 47वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में शो को 1.4 रेटिंग मिली लेकिन अब भी यह टॉप 10 से बाहर है। इस बीच सोशल मीडिया पर खबर सामने आई है की बिग बॉस के घर में मिड इविक्शन का तांडव होगा जिसमें वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री में बाहर हो गई हैं।

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के पिछले हफ्ते अदिति मिस्त्री, यामिनी मल्होत्रा और एडीन रोज ने वाइल्ड कार्ड बन एंट्री ली थी। घर में कुछ दिन पहले ये घोषणा हुई थी की तीनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट में से कोई एक घर से बेघर होगा। दरअसल बिग बॉस ने एलान किया था की अब रिश्ते तय करेंगे की कौन एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर में रहने के लायक है। यानी जिस वाइल्ड कार्ड के घरवालों से कम रिश्ते होंगे वो घर से सीधे-सीधे एलिमिनेट हो जाएगा। ऐसे में रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते शो से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री (Aditi Mistry) बाहर हो गईं है।

हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। उड़ती-उड़ती खबर सामने यह भी आई है की एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट इस हफ्ते एलिमिनेट के गड्ढे में गिरेंगे। दूसरा इविक्शन नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट जैसे करणवीर मेहरा, सारा अरफीन खान, श्रुतिका अर्जुन, विवियन डिसेना, तेजिंदर बग्गा, कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा में से कोई एक होगा। अब देखना दिलचस्प होगा की अदिति मिस्त्री के बाद किसे सलमान खान (Salman Khan) घर से बाहर का रास्ता इस वीकेंड का वार में दिखाएंगे।

End Of Feed