Bigg Boss 18: अदिति मिस्त्री ने बाहर आते ही बताया एविक्शन का असली कारण, पोल खोलते हुए बोलीं- उम्मीद नहीं थी

Bigg Boss 18 Aditi Mistry Reveals Reason Of Her Eviction: 'बिग बॉस 18' से बीते सप्ताह अदिति मिस्त्री का एविक्शन हो गया। उन्हें घर में एक भी कनेक्शन न बनने पर बाहर होना पड़ा। इस मामले पर अब खुद अदिति मिस्त्री ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि उन्हें इस चीज की उम्मीद नहीं थी।

'बिग बॉस 18' में अदिति मिस्त्री ने बाहर आते ही खोली शो की पोल

Bigg Boss 18 Aditi Mistry Reveals Reason Of Her Eviction: 'बिग बॉस 18' को शुरू हुए दो महीने पूरे होने वाले हैं। इन दिनों में कंटेस्टेंट्स ने अपनी गेम को दुरुस्त करने की पूरी-पूरी कोशिश की। हालांकि इन सबके बीच कुछ कंटेस्टेंट्स को बीच में ही गेम छोड़कर बाहर का रास्ता भी देखना पड़ा। बीते सप्ताह 'बिग बॉस 18' से अदिति मिस्त्री का पत्ता साफ हुआ। वह वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में आई थीं। लेकिन घर में कनेक्शन न बन पाने के कारण अदिति मिस्त्री को अचानक ही 'बिग बॉस 18' से बाहर होना पड़ा। अपने एविक्शन को लेकर अब अदिति मिस्त्री ने चुप्पी तोड़ी है। अदिति मिस्त्री ने बताया कि उन्हें इस एविक्शन की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) से बाहर आने के बाद अदिति मिस्त्री ने अपनी दिल की बातें साझा कीं। उन्होंने कहा कि उन्हें कोई भी पछतावा नहीं है। अदिति मिस्त्री ने कहा, "कहीं न कहीं मुझे लगता है कि मैं कनेक्शन बनाने में फेल हुई, इसलिए मैं आगे तक नहीं पहुंच पाई। और जैसे कि बिग बॉस में रिश्ता बनाना एक बहुत ही जरूरी चीज है। लोगों के पहले से ही ग्रुप्स बन चुके थे, और काफी ज्यादा मजबूत थे। ये भी एक वजह हो सकती है कि मेरी किसी के साथ इतनी अच्छी दोस्ती नहीं हो पाई। मुझे इस बात का थोड़ा दुख है, क्योंकि मैं सबके साथ ही बहुत अच्छा बर्ताव कर रही थी। मुझे इस चीज की उम्मीद बिल्कुल नहीं थी। लेकिन कोई पछतावा नहीं।"

End Of Feed