Bigg Boss 18: सलमान खान के चक्कर में बगैर शूटिंग किये सेट से लौटे अक्षय कुमार, लाख बुलाने पर भी नहीं गए वापिस

Bigg Boss 18 Akshay Kumar Veer Pahariya Left Show Without Shooting: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' का आज फिनाले है, जिसमें कुछ ही वक्त बाकी रह गए हैं। शो में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया अपनी अपकमिंग मूवी 'स्काई फोर्स' के प्रमोशन के लिए आए थे, लेकिन बगैर शूटिंग के ही वे घर से चले गए।

'बिग बॉस 18' के सेट से बगैर शूटिंग किये चले गए अक्षय कुमार

'बिग बॉस 18' के सेट से बगैर शूटिंग किये चले गए अक्षय कुमार

Bigg Boss 18 Akshay Kumar Veer Pahariya Left Show Without Shooting: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने टीवी की दुनिया में तूफान मचाया हुआ है। 'बिग बॉस 18' का आज फिनाले है, जिसका आगाज होने में कुछ ही वक्त बाकी रह गया है। 'बिग बॉस 18' के फिनाले में करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल, चुम दरांग, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगे। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के फिनाले में रंग जमाने के लिए कई सितारे भी शिरकत करने वाले हैं। खबरों की मानें तो आमिर खान, उनके बेटे जुनैद खान, खुशी कपूर, प्रियांशी यादव, अमर उपाध्याय और 'लाफ्टर शेफ 2' के कई कंटेस्टेंट्स शो का हिस्सा बनेंगे। यहां तक कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और वीर पहाड़िया भी 'स्काई फोर्स' के प्रमोशन के लिए 'बिग बॉस 18' में आने वाले थे, लेकिन अब खबर आ रही है कि वे बिना शूटिंग किये ही सेट से चले गए।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Finale Voting Online: पसंदीदा शख्स को जिताने के लिए कस लें कमर, भर-भरकर वोट देकर दिलाएं ट्रॉफी

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और वीर पहाड़िया अपकमिंग मूवी 'स्काई फोर्स' की शूटिंग के लिए आए थे। वे फिनाले के कई अहम पड़ाव का भी हिस्सा बनते। लेकिन शो से जुड़े करीबी सूत्र का कहना है कि अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया दोपहर 2:15 पर ही सेट पर पहुंच गए थे। लेकिन सलमान खान तब तक शो के सेट पर नहीं पहुंचे थे। उन्होंने 3:15 तक सलमान खान का सेट पर इंतजार किया। लेकिन होस्ट के सेट पर न पहुंचने पर अक्षय कुमार वहां से चले गए। उन्हें जॉली एलएलबी 3 की ट्रायल शूटिंग का हिस्सा बनना था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में मेकर्स ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को वापिस सेट पर बुलाने की कोशिश की, लेकिन एक्टर वापिस नहीं लौटे। हालांकि इस बात की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की जा सकती है। बता दें कि 'बिग बॉस 18' के फिनाले का आगाज 9:30 बजे रात को होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited