Bigg Boss 18 से एलिस का पत्ता कटते ही झूम उठे दर्शक, रोती-बिलखती ईशा सिंह के आंसुओं को कहा 'नकली'
Bigg Boss 18 Viewers Reaction on Alice Kaushik Eviction: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' से एलिस कौशिक का एविक्शन हो गया है, जिसे लेकर दर्शकों में अलग ही उत्साह दिख रहा है। बिग बॉस से एलिस के एविक्शन पर दर्शक लगातार सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं।
'बिग बॉस 18' से एलिस कौशिक के एविक्शन पर दर्शकों ने दिया रिएक्शन
Bigg Boss 18 Viewers Reaction on Alice Kaushik Eviction: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने की पूरी-पूरी कोशिश की है। 'बिग बॉस 18' में लगातार कंटेस्टेंट लोगों के दिलों में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन बीते दिन ही 'बिग बॉस 18' से एक हसीना का पत्ता कट गया। वो हसीना कोई और नहीं बल्कि एलिस कौशिक थीं। लेकिन उनके एविक्शन पर जहां एक तरफ फैंस दुख मना रहे हैं तो वहीं बाकी दर्शकों में अलग ही उत्साह देखने को मिला। कुछ लोगों ने तो ये कहकर भी खुशी जाहिर की कि चुगली गैंग का एक मेंबर पानी में गया। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) से एलिस कौशिक (Alice Kaushik) के एविक्शन पर फैंस भी लगातार कमेंट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के घर में हुई Hina Khan की एंट्री, टास्क के जरिए उतार घरवालों के चेहरे से नकाब
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) से एलिस कौशिक (Alice Kaushik) के एविक्शन पर एक यूजर ने लिखा, "एलिस कौशिक का एविक्शन, चुगली गैंग का एक मेंबर गया पानी में छपाक...। ईशा सिंह ये बिग बॉस रियलिटी शो है, ना कि किसी सीरियल का स्क्रिप्ट। ओवर एक्टिंग की दुकान।" दूसरे यूजर ने लिखा, "ये किसी के कैरेक्टर पर लगातार कीचड़ उछालने और बाकी कंटेस्टेंट के लिए बुरा-भला सोचने का कर्म है। कर्मा प्लैटर के साथ सबसे घटिया कंटेस्टेंट को मिला है।" बता दें कि एलिस कौशिक के एविक्शन पर ईशा सिंह फूट-फूटकर रोती नजर आईं। लेकिन लोगों ने उनके आंसुओं पर भी मीम बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
'बिग बॉस 18' में एलिस कौशिक (Alice Kaushik) के लिए रो रहीं ईशा सिंह पर तंज कसते हुए एक यूजर ने 'ओम शांति ओम' का सीन शेयर किया और लिखा, "मैं एलिस की विदाई के दौरान ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा को देखते हुए।" बता दें कि 'बिग बॉस 18' में शुरुआत में एलिस कौशिक को बहुत पसंद किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें ईशा और अविनाश मिश्रा के साथ सिर्फ चुगली करते हुए ही देखा गया। कई बार तो एलिस कौशिक इन वजह से ट्रोल भी हुईं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited