Bigg Boss 18: ब्लैक एंड व्हाइट स्कर्ट टॉप में एलिस कौशिक ने दिखाई अदाएं, लोग बोले- असलीयत तो शो में दिख गई

Bigg Boss 18 Alice Kaushik Pose In Black And White Skirt Top: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस एलिस कौशिक ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लैक एंड व्हाइट स्कर्ट-टॉप पहन पोज देती नजर आईं। एलिस कौशिक की ये तस्वीरें देखते ही देखते सुर्खियों में आ गई हैं।

ब्लैक एंड व्हाइट स्कर्ट-टॉप में एलिस कौशिक ने दिखाई अदाएं

Bigg Boss 18 Alice Kaushik Pose In Black And White Skirt Top: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस एलिस कौशिक ने अपनी एक्टिंग से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। 'पंड्या स्टोर' की रावी बनकर एलिस कौशिक ने खूब फेम हासिल किया था। उन्होंने 'बिग बॉस 18' में भी कदम रखा था, जहां उन्हें बिग बॉस ने पहले दिन ही बता दिया था कि वह टॉप 2 में जाएंगी। लेकिन 'बिग बॉस 18' में एलिस कौशिक को खास पसंद नहीं किया गया। वहीं कुछ वक्त बाद एलिस कौशिक को बाहर का रास्ता भी देखना पड़ा। इन सबसे इतर हाल ही में एलिस कौशिक (Alice Kaushik) ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लैक एंड व्हाइट स्कर्ट-टॉप पहनकर पोज देती नजर आईं।

एलिस कौशिक (Alice Kaushik) फोटोज में एक से बढ़कर एक पोज देती नजर आईं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए एलिस कौशिक ने लिखा, "वाइब...।" उनकी इन तस्वीरों को देख चारुल मलिक ने लिखा, "उफ्फ...।" लेकिन कुछ लोगों ने एलिस कौशिक को ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक यूजर ने लिखा, "अब कोई फायदा नहीं, तुम्हारी असलीयत हमने बिग बॉस में देख ली।" दूसरे यूजर ने लिखा, "इस लड़की के 100 प्रतिशत हेटर्स हैं और जीरो फैन हैं। और मैं भी हेटर्स के साथ ही हूं।" तीसरे यूजर ने लिखा, "कैसा लग रहा है, सब चुगलखोर बोल रहे हैं आपको।"

End Of Feed