Bigg Boss 18: कंवर ढिल्लों के बाद Alice Kaushik ने किया शादी से इंकार, बोलीं 'पांच साल तक नहीं करूंगी'...

Bigg Boss 18: पिछले हफ्ते बिग बॉस 18 से एलिस कौशिक (Alice Kaushik) बाहर हो गईं जिससे फैंस को काफी बड़ा झटका लगा। इस बीच शो से एलिमिनेट होते ही अब एक्ट्रेस ने कंवर ढिल्लों और अपने शादी वाले प्रपोजल की कंट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ी है और साथ ही यह भी बताया की वह कब सात फेरे लेने के लिए तैयार हैं।

Alice Kaushik on Kanwar Dhillon Denied Marriage Proposal

Alice Kaushik on Kanwar Dhillon Denied Marriage Proposal

Alice Kaushik on Kanwar Dhillon Denied Marriage Proposal: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) से घर-घर मशहूर हुईं टीवी एक्ट्रेस एलिस कौशिक पिछले हफ्ते घर से बेघर हो गई हैं। कंटेस्टेंट के एलिमिनेशन से हर कोई परेशान है क्यूंकी शो के शुरुआत में सलमान खान ने एलिस को फाइनलिस्ट घोषित किया था। अब घर से बाहर आते ही हर कोई एलिस से उनके और बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों के बीच चल रही शादी के प्रपोजल वाली कंट्रोवर्सी पर रिएक्शन चाहता है। एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए एलिस ने कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया और यह भी बताया की वह कब शादी करने के लिए तैयार होंगी।

मिड डे साइट से बात करते हुए एलिस कौशिक (Alice Kaushik) ने बताया कि मुझे लगता है कि कंवर ढिल्लों मतलब यह था कि हम अभी शादी नहीं करने जा रहे हैं, जो मुझे भी लगता है। जब सलमान सर ने पूछा कि क्या मैं शादी करना चाहती हूं? तो मैंने कहा 'नहीं सर, अगले 5 सालों तक नहीं'। मैंने कहा नहीं। कोई इनकार नहीं था, यह सिर्फ़ एक गलतफहमी थी। मेरा और कंवर को एक साथ 4 साल हो गए हैं और हमारा रिश्ता काफी गहरा है। मुझे अपने और कंवर के रिश्ते पर पूरा भरोसा है हमारे बीच में कोई गलतफहमी नहीं थी।

बता दें एलिस कौशिक को घर में यह बोलता हुआ पाया गया था की कंवर ढिल्लों (Kanwar Dhillon) ने उन्हे शादी के लिए प्रपोज किया है। हालांकि घर के बाहर कंवर ने एलिस के बयान को गलत बताया जिसे सलमान खान ने वीकेंड का वार पर चर्चा भी की थी। इस पूरी कंट्रोवर्सी में कंवर को लोगों ने रेड फ्लैग तक का टैग दिया था। हालांकि एक्ट्रेस के बयां से यह साफ हो गया है की उनके और बॉयफ्रेंड के बीच सबकुछ ठीक है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited