Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा की जान लेना चाहती हैं Alice Kaushik, कहा 'इसकी मौत की जिम्मेदारी मैं होऊँगी....'

Bigg Boss 18 Alice Kaushik Wants to murder Karan Veer Mehra: सलमान खान का शो बिग बॉस 18 दिन पर दिन दिलचस्प होता जा रहा। अब बीते एपिसोड में देखा गया की एलिस ने करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को जान से मार डालने की धमकी दि है। आइए टाइम्स की इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

Bigg Boss 18 Alice Kaushik Wants to murder Karan Veer Mehra

Bigg Boss 18 Alice Kaushik Wants to murder Karan Veer Mehra

Bigg Boss 18 Alice Kaushik Wants to murder Karan Veer Mehra: कलर्स टीवी और सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 18 दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं कर रहा है। घर में कैद कन्टेस्टन्ट भी अपने गेम से फैंस का दिल जीतने में लगे हुए हैं। इस बीच हमने वीकेंड के वार पर देखा की सलमान खान ने एलिस कौशिक (Alice Kaushik) को बताया की आपके को-स्टार कंवर ढिल्लों ने रिलेशनशीप के दावों का खंडन कर दिया है और कहा है कि "मैंने किसी को प्रपोज नहीं किया ।" जिसके बाद एलिस बुरी तरह टूट जाती है और रोने लगती है। अब बीते एपिसोड में देखा गया की एलिस ने करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को जान से मार डालने की धमकी दि है। आइए टाइम्स की इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

बिग बॉस 18 के बीते एपिसोड में देखा गया की एलिस कौशिक (Alice Kaushik) घर में अपने दोस्त ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा से बात कर रही होती हैं। बातचीत के दौरान एक्ट्रेस बताती हैं कि करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने 'मेरे रिलेशनशीप पर गलत बयान' दिया है। इसके बाद एलिस बोलती है कि 'मैं उसको मार दूँगी।' यह सुन अविनाश और ईशा उससे पूछते हैं कि तुम मजाक कर रही हो। लेकिन गुस्से से लाल पीली एलिस बोलती है कि 'मैं उसे सच में मार डालूँगी। मैं उसको मारना चाहती हूँ। यह सब रिकार्ड हो रहा है, मैं रिकार्ड में बोल रही हूँ। अगर वो मारता है तो इसकी जिम्मेदार मैं होऊँगी। मैंने उसको क्या बोला था और वो अंदर जाके कुछ भी बोल रहा है मेरे रिलेशनशीप के बारे में।

इस बीच आपको बता दें की बिग बॉस 18 दिन पर दिल दिलचस्प होता जा रहा है। अब तक घर से तीन कन्टेस्टन्ट बेघर हो चुके हैं। ऐसे में देखना है की इस हफ्ते किस कन्टेस्टन्ट के ऊपर तलवार लटकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

श्वाति मिश्रा author

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited